Inkhabar

8वीं पास के लिए यहां निकली सरकारी नौकरी, सैलरी 21000

आप भी अगर ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है तो कोई बात नहीं आप भी सरकारी नौकरी पा सकते हैं.

Government Job, Driver, 8th Pass, Interview, Driving Test, aavin milk,career news,Job News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2017 06:13:23 IST
तमिलनाडु : आप भी अगर ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है तो कोई बात नहीं आप भी सरकारी नौकरी पा सकते हैं. तमिलनाडु कोऑपरेटिव मिल्‍क प्रोडयूसर फेडरेशन लिमिटेड ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं.
 
कुल पदों की संख्या
 
06
 
पद का नाम
 
ड्राइवर
 
उम्र सीमा
 
इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
 

 
योग्यता
 
इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से 8वीं पास होना चाहिए. 
 
चयन प्रक्रिया
 
उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू और ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
 
ऐसे करें आवेदन
 
आप भी अगर इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो संबंधित वेबसाइट www.aavinmilk.com पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी को इस पते पर, the General Manager Villupuram-Cuddalore District Cooperative Milk Producers’ Union Ltd., Vazhudha Reddy Kandamanady Post, Villupuram 605401 भेजें.
 

 
सैलरी
 
इस पोस्ट के लिए 21000 रुपए प्रति माह सैलरी तय की गई है.
 
अंतिम तारीख 
 
21 जुलाई 2017 

 

Tags