Inkhabar

सरकारी टीचर के पद पर यहां निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

आप भी अगर टीचर की नौकरी तलाश कर रही हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है, नवोदय विद्यालय समिति ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.

navodaya vidyalaya samiti, teacher,employment news,career news,Job News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2017 07:18:16 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर टीचर की नौकरी तलाश कर रही हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है, नवोदय विद्यालय समिति ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.
 
कुल पदों की संख्या
 
193
 
पद का नाम
 
टीचर और फीमेल स्टाफ नर्स
 
योग्यता 
 
उम्मीदवार के पास 10वीं, 12वीं, बीटेक, ग्रेजुएट, डिप्लोमा, पीजी होनी चाहिए.
 
 
उम्र सीमा
 
इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 62 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 
 
आवेदन शुल्क 
 
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपए और एससी/एसटी के लिए 150 रुपए का शुल्क तय किया गया है.
 
अंतिम तारीख
 
08 जुलाई 2017
 
चयन प्रक्रिया
 
उम्मीदवार का चयन मेरिट आधार या इंटरव्‍यू पर किया जाएगा.
 
 
आवेदन प्रक्रिया
 
आप भी कर इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो www.nvsrochd.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र के साथ दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी 08 जुलाई 2017 से पहले Navodaya Vidyalaya Samiti, Chandigarh पर भेजें.
 
सैलरी
 
इस पोस्ट के लिए 27,500 से 32,500 रुपए प्रति माह सैलरी तय की गई है.
 

Tags