Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • OUAT 2017: आज जारी हो सकते हैं उड़ीसा कृषि और प्रौद्योगिकी वि.वि. प्रवेश परीक्षा के परिणाम

OUAT 2017: आज जारी हो सकते हैं उड़ीसा कृषि और प्रौद्योगिकी वि.वि. प्रवेश परीक्षा के परिणाम

उड़ीसा विश्वविद्यालय ऑफ कृषि और प्रौद्योगिकी कोर्सों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा (OUAT 2017) के परिणाम आज घोषित किए जा सकते हैं. इस परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थी उड़ीसा विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ouat.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

OUAT 2017, dhe odisha, icar result 2017, icar, ouat, icar result, OUAT 2017 exam, Orissa University, ouat.nic.in, Education news, India results
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2017 06:16:32 IST
नई दिल्ली : उड़ीसा विश्वविद्यालय ऑफ कृषि और प्रौद्योगिकी कोर्सों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा (OUAT 2017) के परिणाम आज घोषित किए जा सकते हैं. इस परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थी उड़ीसा विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ouat.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 
 
वहीं अगर वि.वि. की आधिकारिक वेबसाइट की बात करें तो वो अभी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के वेबसाइट सर्च करने की वजह से क्रैश हो गई है. 
 
कैसे देखें  OUAT 2017 का रिजल्ट :-
OUAT 2017 प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार निम्न प्रक्रिया अपनाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
  
1- उड़ीसा विश्वविद्यालय ऑफ कृषि और प्रौद्योगिकी की आधिकारिक वेबसाइट ouat.nic.in पर जाएं.
2-  OUAT Result 2017 पर क्लिक करें.
3- परीक्षा रजिस्ट्रेशन डिटेल भरें.
4- सब्मिट रिजल्ट पर क्लिक करें.
5- प्रिंट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
 
 
प्रवेश परीक्षा के बारे में-
OUAT CET 2017 प्रवेश परीक्षा बीएससी (एच) कृषि/ बीएससी (ऑनर्स) बागवानी/ बीवीसीसी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. ए.एच./ बीटेक (कृषि अभियांत्रिकी)/ बी.एफ.एससी। / बीएससी (एच) वानिकी और बीएससी (ऑनर्स) कम्युनिटी साइंस पाठ्यक्रम जो विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए जाते हैं. इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कुल 608 सीटें भरी जाती हैं, जिसमें 348 सामान्य सीटें और 260 लागत साझा करने वाली सीटें शामिल होती हैं.

Tags