Inkhabar

CBSE Scrutiny Exam: सीबीएसई आज (3 जुलाई) से स्वीकार करेगा स्क्रूटनी आवेदन फॉर्म

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE), सीबीएसई फाइनली कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा अंकों के पुनर्मूल्यांकन के लिए सहमत हो गया है. आवेदन करने वाले विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आज से आवेदन कर सकते हैं. उड़ीसा उच्च न्यायालय में पुनर्मूल्यांकन संबंधित मामला पहुंचने के बाद सीबीएसई ने ये […]

CBSE, CBSE class 12 result 2017, CBSE revaluation, CBSE improvement exam 2017, cbse.nic.in, CBSE 12th board revaluation guidelines, india result, Education news
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2017 05:58:00 IST
नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE), सीबीएसई फाइनली कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा अंकों के पुनर्मूल्यांकन के लिए सहमत हो गया है. आवेदन करने वाले विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आज से आवेदन कर सकते हैं. उड़ीसा उच्च न्यायालय में पुनर्मूल्यांकन संबंधित मामला पहुंचने के बाद सीबीएसई ने ये फैसला लिया है.
 
इससे पहले CBSE ने कहा था कि बोर्ड के परिणाम इस वर्ष सीबीएसई द्वारा पुनर्मूल्यांकन नहीं किए जाएंगे. हालांकि, अदालत के हस्तक्षेप के बाद सीबीएसई ने अनुरोधों को स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद सीबीएसई आज से अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर कक्षा 12 और 10 के मार्क्स की जांच के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है.
 
लेकिन विद्यार्थियों को आवेदन करने से पहले पुनर्मूल्यांकन, अंकों की जांच, प्रक्रिया और पात्रता के लिए सीबीएसई कक्षा 10 और 12 दिशानिर्देशों के बारे में आपको जानने की जरूरत है. उत्तर पत्रों के पुनर्मूल्यांकन का आवेदन केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 7 जुलाई, 2017 तक ही किया जा सकता है.
 
 
बता दें कि पुनर्मूल्यांकन के लिए वो ही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने अपनी आंसर शीट की फोटोकॉपी के लिए आवेदन किया था. इसके अलावा किसी अन्य को ये मौका नहीं मिलेगा. 
 
सीबीएसई बोर्ड थ्योरी में से अधिकतम 10 प्रश्नों के लिए अनुरोध स्वीकार करे. प्रति प्रश्न 100 रुपए चार्ज किया जाएगा. कृपया ध्यान दें कि अंकों के मूल्यांकन के लिए सीबीएसई कक्षा 12 कुछ विषयों तक ही सीमित है.
 
सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के अंकों का पुनर्मूल्यांकन केवल 12 विषयों में ही करेगा. ये विषय हैं भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित, व्यवसाय अध्ययन, लेखा, हिंदी कोर और वैकल्पिक, अंग्रेजी कोर और दो अंग्रेजी ऐच्छिक (सीबीएसई पाठ्यचर्या और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम).

Tags