Inkhabar

Ambedkar University : पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी

नई दिल्ली : अंबेडकर विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. विश्वविद्यालय ने दो लिस्ट जारी की है, एक एनसीआर के छात्रों के लिए और दूसरी एनसीआर से बाहर के छात्रों के लिए. बता दें कि विश्व विद्यालय में 85 फीसदी सीटें एनसीआर के उम्मीदवारों के […]

ambedkar university, ambedkar university cut off 2017, aud cut off 2017, ambedkar university results, ambedkar university cutoff 2017, ambedkar university Delhi, NCT, www.aud.ac.in, Education news
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2017 05:10:13 IST
नई दिल्ली : अंबेडकर विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. विश्वविद्यालय ने दो लिस्ट जारी की है, एक एनसीआर के छात्रों के लिए और दूसरी एनसीआर से बाहर के छात्रों के लिए. बता दें कि विश्व विद्यालय में 85 फीसदी सीटें एनसीआर के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
 
एनसीटी छात्रों के लिए कटऑफ विज्ञान, वाणिज्य और कला के लिए अलग-अलग 88.75% से 93.75% के बीच है. वहीं अर्थशास्त्र के लिए 88% और गणित के लिए 93% निर्धारित किया गया है. जोकि दिल्ली विश्वविद्यालय के ज्यादातर कॉलेजों की तुलना में कम है.
 
विश्वविद्यालय की दूसरी कट ऑफ की सूची 10 जुलाई, 2017 को विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जाएगी. तीसरी सूची 14 जुलाई, 2017 को जारी की जाएगी और चौथी लिस्ट जुलाई 18, 2017 जारी होगी. प्रवेश प्रक्रिया 6 जुलाई, 2017 से शुरू होगी. अन्य जानकारी, छात्र विश्व विद्यालय की वेबसाइट पर जा देख सकते हैं. कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू हो जाएंगी. 
 
 
पिछले साल 2016 में, जो छात्र समाजशास्त्र और इतिहास से स्नातक करना चाहते थे उनकी कट-ऑफ 100% अंक थी. जबकि कक्षा 12 में वाणिज्य का अध्ययन करने वाले छात्रों को भी बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी इतिहास, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, और मानविकी और सामाजिक विज्ञान में प्रवेश मिला था.

Tags