Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • बिहार बोर्ड : मैट्रिक सप्लीमेंट्री परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

बिहार बोर्ड : मैट्रिक सप्लीमेंट्री परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के सप्लीमेंट्री अथवा कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये आवेदन 3 जुलाई से 12 जुलाई के बीच किए जा रहे हैं. परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट www.bsebbihar.com और www.biharboard.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

bseb, bseb result, bseb result 2017, bihar board, bihar board result, bseb 10th result 2017, bseb 10th result, bseb matric result 2017, bseb compartmental result 2017, bseb compartmental result, bseb 10th compartmental result, bihar board compartmental result 2017, bihar board 10th compartmental result 2017, matric result, www.biharboard.ac.in, biharboard.ac.in, Bihar Supplementary matric result, Supplementary Result 2017, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2017 11:30:21 IST
पटना : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के सप्लीमेंट्री अथवा कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये आवेदन 3 जुलाई से 12 जुलाई के बीच किए जा रहे हैं. परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट www.bsebbihar.com और www.biharboard.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 
 
हालांकि, इसके लिए परीक्षार्थियों को स्कूल प्रबंधन अथवा स्कूल के प्रधानाचार्य की सहायता लेनी होगी. आवेदन और शुल्क स्कूल की मदद से ही भरे जाएंगे. बता दें कि बिहार मैट्रिक बोर्ड में कुछ विषयों में फेल परीक्षार्थियों के लिए दोबारा पास करने का मौका सप्लीमेंट्री परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है. 
 
बता दें कि सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए परीक्षार्थियों को विद्यालय प्रधान अथवा प्रबंधन ती मदद लेनी होगी. आवेदन शुल्क भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा ही सबमिट किया जाएगा.  
 
बता दें कि बिहार मैट्रिक बोर्ड में सप्लीमेंट्री परीक्षा के माध्यम से कुछ विषयों में फेल छात्रों को दोबारा पास होने का मौका दिया जाता है. इस बार उम्मीद की जा रही है कि ये परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी. 
 
कैसे करें आवेदन-
– आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
– उसके बाद लेटेस्ट न्यूज में आवेदन करने का लिंक होगा, उस पर क्लिक करें.
– उसके बाद आपके सामने नई साइट खुलेगी.
– उसमें यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर आवेदन कर दें.
 

Tags