Inkhabar

IBPS ने निकाली कई पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

आप भी अगर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है, आईबीपीएस ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

IBPS, job, vacancy, banks, banking sector, recruitment in IBPS,Job News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2017 09:02:09 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है, आईबीपीएस ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
 
पदों का नाम और संख्या
 
1) लॉ ऑफ‍सिर पोस्ट के लिए एक पद
2) एनालिस्ट प्रोग्रामर(Linux) पोस्ट के लिए एक पद
3) एनालिस्ट प्रोग्रामर(Windows) पोस्ट के लिए एक पद
4) IT एडमिनिस्ट्रेटर पोस्ट के लिए एक पद
5) रिसर्च एसोसिएट पोस्ट के लिए दो पद
 
योग्यता
 
1) लॉ ऑफिसर पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री होनी चाहिए.
2) एनालिस्ट प्रोग्रामर(Linux)पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
3) एनालिस्ट प्रोग्रामर(Windows) पोस्ट के लिए मान्यता प्राप्त यूनि‍वर्सिटी या कॉलेज से बैचलर इन टेक्नोलॉजी (BTech)/BE/MCA की डिग्री होनी चाहिए.
4) IT एडमिनिस्ट्रेटर पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनि‍वर्सिटी या कॉलेज से साइंस में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
5) रिसर्च एसोसिएट पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनि‍वर्सिटी या कॉलेज से साइकोलॉजी में पोस्ट्र ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
 
ऐसे करें आवेदन
 
आप भी अगर इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन करें.
 
अंतिम तिथि
17 जुलाई 2017
 

Tags