Inkhabar

RPSC LDC grade 2 clerk result marks: नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने एलडीसी क्लर्क ग्रेड-2 परीक्षा का रिजल्ट मार्क्स जारी कर दिए गए हैं.

RPSC, RPSC LDC grade 2, RPSC clerk result, RPSC results, RPSC clerk grade 2 exam, rpsc.rajasthan.gov.in, RPSC LDC grade 2 2013 results, RPSC LDC results, indiaresults.com, India result, rajasthan
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2017 07:40:55 IST
जयपुर : राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने एलडीसी क्लर्क ग्रेड-2 परीक्षा का रिजल्ट मार्क्स जारी कर दिए गए हैं. आरपीएससी ने साल 2013 में निकाली गई भर्ती की दोबारा परीक्षा करवाकर नतीजे घोषित किए हैं. इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है. जो उम्मादवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपने कट ऑफ मार्क्स वेबसाइट पर देख सकते हैं.
 
कैसे जाने अपने कट ऑफ मार्क्स:- 
जो उम्मीदवार RPSC Clerk Grade 2 Exam 2013 परीक्षा में शामिल हुए थे.
1-वो राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2- Final Result Preamble and Cutoff Marks for Clerk GR II Comb. Comp. Exam 2013 लिंक पर क्लिक करें.
3- रिजल्ट सर्च पेज पर जाएं.
4- रोल नंबर, जन्मतिथि और अन्य जानकारी भरें.
5- सब्मिट करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
 
 
बता दें कि आयोग ने 16 जनवरी को RPSC LDC Phase 1 Result 2013 के प्रथम फेज परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने 2013 में क्लर्क ग्रेड-2 के 7 हजार 571 पदों के लिए आवेदन मांगे थे. जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था और आयोग ने 23 अक्टूबर को इस परीक्षा का आयोजन किया था और साल 2013 भर्ती की पुन: परीक्षा थी.

Tags