Inkhabar

UPSC NDA 1 Result 2017: 8 हजार से ज्यादा उम्मीदवार पास, यहां देखे रिजल्ट

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने काफी लंबे इंतजार के बाद एनडीए 1 परीक्षा 2017 के नतीजे जारी कर दिए हैं. रिजल्ट में सिर्फ परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं. रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्ध है.

UPSC NDA 1 Result 2017, UPSC NDA, UPSC results, www.upsc.gov.in, nda result, upsc nda result 2017 topper, nda result 2017, upsc result, India results
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2017 04:30:52 IST
नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने काफी लंबे इंतजार के बाद एनडीए 1 परीक्षा 2017 के नतीजे जारी कर दिए हैं. रिजल्ट में सिर्फ परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं. रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्ध है.
 
कैसे जाने अपना रिजल्ट
1-UPSC NDA/ NA 2017 का रिजल्ट जानने के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2- ‘What’s New’ सेक्शन में ‘Result – National Defence Academy & Naval Academy (I) Examination, 2017’ लिंक पर क्लिक करें.
3- Result link पर क्लिक करें.
4- एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, इस फाइल में अभ्यर्थी का रिजल्ट होगा.
 
इस परीक्षा में कुल 8005 उम्मीदवार पास हुए हैं. अब इन उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इस इंटरव्यू की डीटेल SSB कॉल लेटर के जरिए दी जाएगी.  पूरी चयन प्रक्रिया पास करने के बाद उम्मीदवारों को नेवी, आर्मी, एयरफोर्स और नेवल अकेडमी में दाखिला दिया जाएगा.
 
 
UPSC NDA 1 Result 2017 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार अब भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करेंगे. रजिस्ट्रेशन 2 हफ्ते के अंदर पूरा करना होगा. संघ लोक सेवा आयोग ने इसके लिए 23 अप्रैल 2017 को एग्जाम आयोजित करवाया था. 
 
क्या है SSB इंटरव्यू
सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू एक चयन प्रक्रिया है. इसकी दो स्टेज होती हैं. इसमें उम्मीदवार की बुद्धि, व्यक्तित्व लक्षण और ऑफिसर विश्वसनीयता की परख की जाती है.

Tags