Inkhabar

इंडियन आर्मी में 10वीं पास के लिए निकली भर्तियां, सैलरी 65,000

आप भी अगर सरकारी नौकरी पाने का सपना संजोए बैठे हैं तो अब आपका ये सपना जल्द ही सकार हो सकता है. इंडियन आर्मी ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं.

indian army, government job, sarkari naukari,employment news,rojgar,career news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 23, 2017 06:33:55 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर सरकारी नौकरी पाने का सपना संजोए बैठे हैं तो अब आपका ये सपना जल्द ही सकार हो सकता है. इंडियन आर्मी ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं. 
 
पदों का नाम : एलडीसी/ बढ़ई/ पेंटर और लैस्‍कर
 
कुल पदों की संख्या : 04
 
 
उम्र सीमा : इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
 
योग्यता : इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए, बता दें कि 12वीं पास और आईटीआई प्रमाणपत्र को प्राथमिकता दी जाएगी.
 
ऐसे करें आवेदन : आप भी अगर इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इंडियन आर्मी www.indianarmy.nic.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी को इस पते पर the Commandant CMP Centre and School, Neelasandra Lines, Bangalore–560025 भेजें.
 
GPSC recruitment 2017: गुजरात पुलिस विभाग में बंपर भर्तियां, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन
 
सैलरी : इन पोस्ट के लिए प्रति माह 65000 रुपए सैलरी तय की गई है.
 
अंतिम तारीख : 06 अगस्त 2017 
 

Tags