Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Bihar Police Vacancy 2017 : बिहार पुलिस में 9900 पदों पर सिपाही के लिए बंपर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

Bihar Police Vacancy 2017 : बिहार पुलिस में 9900 पदों पर सिपाही के लिए बंपर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

पटना: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो बिहार पुलिस में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस और अन्य इकाईयों में सिपाही की बंपर वैकेंसी निकली है.

Bihar police, Bihar Police constable recruitment 2017, Bihar police 2017, Bihar Police vacancy, Bihar police online application, Bihar police vacancy 2017, Bihar police recruitment 2017, www.csbc.bih.nic.in, csbc, Sarkari naukri, Bihar
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2017 10:52:29 IST
पटना: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो बिहार पुलिस में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस और अन्य इकाईयों में सिपाही की बंपर वैकेंसी निकली है. वैकेंसी 9900 पदों के लिए निकाली गई है. सिपाही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन केंद्रीय चयन पर्षद की वेबसाइट पर स्वीकार किये जाएंगे और आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन बही जमा करने होगे. 
 
आवेदन की तिथि- 31 जुलाई 2017 से 30 अगस्त 2017 तक.
 
परीक्षा- इसके लिए लिखित परीक्षा आयोजित किये जाएंगे. इसके लिए शारीरिक योग्यता परीक्षा में भी शामिल होना अनिवार्य है. 100-100 अंक की होगी लिखित और शारीरिक परीक्षा. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को एक-पांच के अनुपात में शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. जिला पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस एवं अन्य पुलिस इकाइयों की रिक्तियों की प्रक्रिया एक साथ होगी. अभ्यर्थियों की अपनी प्राथमिकता देने का भी अवसर दिया जाएगा.
 
 
योग्यता: इंटर में उतीर्ण होना आवश्यक है. सामान्य एंव पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर, अत्यंत पिछड़ा के लिए 162, एससी एवं एसटी के लिए 160 तथा महिलाओं के 155 सेंटीमीटर ऊंचाई अनिवार्य है. अभ्यर्थियों की उम्र एक जून, 2017 के आधार पर 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसमें पिछड़ा वर्ग के पुरुषों को दो साल और महिलाओं को तीन साल, एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट दी गई है.
 
 
यहां करें आवेदन– www.csbc.bih.nic.in

Tags