Inkhabar

HP TET 2017 : ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरु, जाने कैसे करें आवेदन

हिमाचल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की टीचर पात्रता टेस्ट (टीईटी) 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है.

HP TET 2017, HP TET exam, Teacher Eligibility Test, HPBOSE recruitment 2017, www.hpbose.org, TET 2017, HP TET 2017 application, Himanchal Board of School Education, HPBOSE, HP board, ‪Himachal Pradesh, Education news
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2017 07:45:13 IST
शिमला : हिमाचल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE)  की टीचर पात्रता टेस्ट (टीईटी) 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर आवेदन कर सकते हैं.  
 
HP TET 2017 परीक्षा 3 सितंबर से 10 सितंबर 2017 तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2017 है. 
 
 
परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है.
 
रविवार, 3 सितंबर, 2017- जेबीटी टीईटी (10 बजे से 12.30 बजे)
                       शास्त्री टीईटी (2 बजे से शाम 4.30 बजे)
 
शनिवार, 9 सितंबर, 2017- टीजीटी (गैर-चिकित्सा) टीईटी (10 से 12.30 बजे तक)
                       भाषा शिक्षक टीईटी (2 बजे से शाम 4.30 बजे)
 
रविवार, 10 सितंबर, 2017- टीजीटी (कला) टीईटी (10 से 12.30 बजे तक)
                       टीजीटी (चिकित्सा) टीईटी (2 बजे से शाम 4.30 बजे)
 
आवेदन शुल्क:- 
जनरल श्रेणी- 800 रुपये
अन्य श्रेणियां- 500 रुपये
 
 
कैसे करें आवेदन:-
HP TET 2017 के लिए आवेदन करने के चरण:-
 
1- HPBOSE की आधिकारिक आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
2- HP TET 2017 के लिए apply online for HP TET 2017 पर क्लिक करें.
3- पंजीकरण / एप्लिकेशन पेज के लिए लिंक का पालन करें.
4- जरुरी विवरण भरें.
5- अपना आवेदन जमा करें और आगे संदर्भ के लिए उसी का एक प्रिंट आउट ले लें.
 
 
परीक्षा पैटर्न:-
HP TET 2017 परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे. गलत उत्तर के लिए कोई अंक काटा नहीं जाएगा. परीक्षा की अवधि 150 मिनट की होगी और सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 60 प्रतिशत होंगे.

Tags