Inkhabar

Kerala TET 2017 : एडमिट कार्ड जारी, 12 और 19 अगस्त को होगी परीक्षा

तिरुवनंतपुरम : केरल में शिक्षक पात्रता परीक्षा 12 और 19 अगस्त को होनी है. इसके लिए बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. केरल परीक्षा भवन ने राज्य की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी किए हैं. परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralapareekshabhavan.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड […]

Kerala TET 2017, KTET, Kerala TET 2017 admit card, Kerala TET exam 2017, TET 2017, Pareeksha bhavan, KTET hall ticket 2017, Kerala, Education news
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2017 04:55:28 IST
तिरुवनंतपुरम : केरल में शिक्षक पात्रता परीक्षा 12 और 19 अगस्त को होनी है. इसके लिए बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. केरल परीक्षा भवन ने राज्य की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी किए हैं. परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralapareekshabhavan.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 
 
परीक्षा 12 अगस्त और 19 अगस्त को चार श्रेणियों के लिए आयोजित की जाएगी. (KTET 1)  परीक्षा प्राथमिक शिक्षकों के लिए आयोजित की जाएगी. (KTET  2) परीक्षा उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए, (KTET  3) परीक्षा हाई स्कूल शिक्षकों के लिए और (KTET  4) परीक्षा भाषा शिक्षक उच्च विद्यालय स्तर तक डी.एड.बी.एड के लिए उपस्थित होने वाले उच्च प्राथमिक या विशेषज्ञ और शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों के आयोजित की जाएगी. 
 
 
परीक्षा का समय ढाई घंटे का होगा. साथ ही 150 अंकों का होगा. 
 
Kerala TET 2017 : कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
 
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralapareekshabhavan.in पर जाएं. 
2- K-TET लिंक पर क्लिक करें.
3- हॉल टिकट लिंक पर क्लिक करें. 
4- जरुरी जानकारी डालकर सब्मिट करें
5- प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट आउट निकाल लें.

Tags