Inkhabar

DSSSB Recruitment 2017: दिल्ली में 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने डीएसएसएसबी ऑनलाइन भर्ती 2017 के अंतर्गत 10वीं और 12वीं पास के लिए लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), स्टैटिस्टिकल सहायंट, ग्रेड II और 4 के पदों के लिए भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त 2017 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.    जो उम्मीदवार लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) के पदों […]

Dsssb, Dsssb recruitment, Delhi Subordinate Services recruitment, dsssbonline.nic.in, Dsssb online application, Dsssb online recruitment, Dsssb online recruitment 2017, Government jobs, Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2017 08:03:29 IST
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने डीएसएसएसबी ऑनलाइन भर्ती 2017 के अंतर्गत 10वीं और 12वीं पास के लिए लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), स्टैटिस्टिकल सहायंट, ग्रेड II और 4 के पदों के लिए भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त 2017 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. 
 
जो उम्मीदवार लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) के पदों के लिए काम करने में रुचि रखते हैं, सांख्यिकीय सहायक, ग्रेड II और IV अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या स्वयं ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. आरक्षण का लाभ दिल्ली के मूल निवासियों को मिलेगा. पद से संबंधित योग्यता और अन्य सभी जानकारियां नीचे दी जा रही हैं.
 
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)
कुल पद – 34 
योग्यता – 12वीं पास, अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट.
वेतनमान – 5200 से 20200 रुपये, अन्य भत्ते. 
आयु सीमा – 18 से 27 साल.  
 
 
ग्रेड-IV (DASS), सर्विस डिपार्टमेंट 
कुल पद – 480
योग्यता – 12वीं परीक्षा पास, अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 35 शब्द या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट.
वेतनमान – 5200 से 20200 रुपये, अन्य भत्ते. 
आयु सीमा – 18 से 27 साल. 
  
ग्रेड-II (DASS) सर्विस डिपार्टमेंट
कुल पद – 221
योग्यता – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आर्ट/ कॉमर्स/ साइंस या एग्रीकल्चर में स्नातक. हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान.
आयु सीमा – 20 से 27 वर्ष.
 
स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट (प्लानिंग डिपार्टमेंट)
कुल पद – 260 
योग्यता – स्टेटिक्स/ ऑपरेशनल रिसर्च/ मैथमेटिकल स्टेटिक्स/ अप्लाइड स्टेटिक्स में एमए की डिग्री हो. या इकोनॉमिक्स/ मैथमैटिक्स/ कॉमर्स में एमए की परीक्षा पास की हो और स्नातक स्तर पर स्टेटिक्स की पढ़ाई की हो. 
आयु सीमा – 18 से 30 वर्ष.  
वेतनमान – 9300 से 34,800 रुपये, अन्य भत्ते.  
 
जूनियर इंजीनियर (सिविल) (DAMB)
कुल पद – 05
योग्यता – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो. साथ ही बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन/ सिविल डेवलपमेंट वर्क में दो साल का कार्यानुभव हो. 
वेतनमान – 9300 से 34,800 रुपये, अन्य भत्ते.
आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष. 
 
डाफ्टमैन ग्रेड -III (DGB)
कुल पद – 52
योग्यता – 10वीं परीक्षा पास, ड्रॉफ्टमैनशिप में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल का डिप्लोमा.  
वेतनमान – 5200 से 20200 रुपये, अन्य भत्ते.  
आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष. 
 
फील्ड असिस्टेंट (फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट)
कुल पद – 10
योग्यता – 10वीं की परीक्षा पास की हो.  
वेतनमान – 5200 से 20200 रुपये, अन्य भत्ते.  
आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष. 

Tags