Inkhabar

HRTC कंडक्टर भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

गुरुवार को प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने कंडक्टर भर्ती परिणाम पर से रोक हटा दी, जिसके तुरंत बाद एचआरटीसी ने रिजल्ट जारी कर दिय

hrtc conductor result, hrtc conductor, conductor recruitment result, hrtc, hrtc results 2017, hrtc conductor recruitment result, hrtc conductor recruitment result 2017, Himachal, Education job, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2017 10:57:02 IST
शिमला: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के 500 कंडक्टरों की भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. गुरुवार को प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने कंडक्टर भर्ती परिणाम पर से रोक हटा दी, जिसके तुरंत बाद एचआरटीसी ने रिजल्ट जारी कर दिया.
 
रिजल्ट में 500 कंडक्टरों में से 498वें को नियुक्ति दे दी है. बता दें कि ट्रिब्यूनल ने नियमों के विपरीत भर्ती को लेकर दायर प्रार्थियों की याचिका पर सुनवाई के बाद पिछले साल 8 अगस्त को भर्ती परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी थी.
 
जिसके बाद गुरुवार को प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने एचआरटीसी को बड़ी राहत देते हुए भर्ती को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया. जिसके बाद रिजल्ट जारी किया गया है.  कंडक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम एचआरटीसी की http://hrtchp.com वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. 

Tags