Inkhabar

BSEB Compartmental Result 2017: रिजल्ट घोषित, यहां देखें परिणाम

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) की 10वीं और 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. लेकिन बोर्ड ने इस रिजल्ट को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी ना करके थर्ड पार्टी साइट indiaresults.com पर जारी किया है.

BSEB, BSEB bihar board, 12th Compartment result 2017, www.biharboard.ac.in, result declared, Compartmental result 2017, bihar board inter result, BSEB compartmental result, BSEB 12th compartment result, Bihar board, Bihar news, India results
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2017 07:48:54 IST
पटना : बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) की 10वीं और 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. लेकिन बोर्ड ने इस रिजल्ट को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी ना करके थर्ड पार्टी साइट indiaresults.com पर जारी किया है. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट indiaresults.com  पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. वहीं परिणाम के अन्य विवरण biharboard.ac.in पर देखे जा सकते हैं. 
 
मीडिया रिपोर्टे्स के अनुसार 12 वीं के लिए बिहार बोर्ड कम्पॉर्टल परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. बीएसईबी ने नियमित और प्राइवेट दोनों प्रकार के उम्मीदवारों के लिए 11 जुलाई 2017 से 2018 सत्र के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी. 
 
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 30 मई 2017 को जारी किया गया था. पासिंग प्रतिशत में नाटकीय रूप से गिरावट आई थी. 2017 में 12,56,507 छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से करीब 8 लाख छात्र परीक्षा में योग्य नहीं हो सकते थे, जोकि 35.24 प्रतिशत था.
 
 
कैसे देखें BSEB Compartmental Result 2017
1- वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाएं.
2- BSEB Compartmental Result 2017 के लिंक पर क्लिक करें.
3-जरुरी जानकारी दर्ज करें.
4-सब्मिट करें. 
5- प्रिंट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

 

Tags