Inkhabar

Assam HSLC 10th Compartment Results 2017: नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आसम (SEBA) के 10वीं के कंपार्टमेंटल परीक्षा के नतीजे आज 110 बजे घोषित कर दिये गये हैं. 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा के छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और result.seba.co.in या फिर resultsassam.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं

hslc compartment results 2017, 10th compartment results 2017, AHM class 10 compartment results 2017, SEBA HSLC result 2017, www.result.seba.co.in, SEBA,  Assam HSLC exams, HSLC 2017 results, www.assamonline.in, India result
inkhbar News
  • Last Updated: August 18, 2017 06:01:23 IST
गोवाहटी : बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आसम (SEBA) के 10वीं के कंपार्टमेंटल परीक्षा के नतीजे आज 110 बजे घोषित कर दिये गये हैं. 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा के छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और result.seba.co.in या फिर resultsassam.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
 
बता दें कि बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आसम ने 27 जुलाई से 31 जुलाई के बीच कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया था. ये परीक्षा वैसे स्टूडेंस्ट के लिए था, जो वार्षिक परीक्षा में फेल हो गये थे. 
 
कैसे जाने अपना रिजल्ट
– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org या फिर resultsassam.nic.in पर पहुंचे.
– उसके बाद HSLC results 2017 लिंक पर क्लिक करें.
– आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
– सब्मिट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
 
इस साल 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 10 मार्च के बीच आयोजित की गईं थीं. जिनमें 3.81 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. 
 

Tags