Inkhabar

TSPSC: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी 16400 से 49870 रुपये

अगर आप सिर्फ 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि यहां आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.

Government recruitment notification, tspsc, tspsc recruitment, tspsc registration, tspsc forest notification 2017, tspsc forest beat officer jobs, tspsc forest jobs, sarkari naukari, Jobs news, government jobs
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2017 07:31:40 IST
नई दिल्ली: अगर आप सिर्फ 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि यहां आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. 
 
दरअसल, तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (टीएसपीएससी) ने फोरेस्ट ऑफिसर्स पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं. फोरेस्ट बीट ऑफिसर, फोरेस्ट सेक्शन ऑफिसर, फोरेस्ट रेंज ऑफिसर पदों के लिए कुल 2057 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. 
 
अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो 12 सितंबर से पहले आवोदन कर सकते हैं. 
 
1. पद का नाम- फोरेस्ट बीट ऑफिसर
 
कुल पद की संख्या – 1857 पद
 
पे-स्केल – 16400 से 49870 रुपये
 
उम्र – 18 से 31 साल उम्मीदवार के आवेदन कर सकते हैं.
 
2. पद का नाम- फोरेस्ट रेंज ऑफिसर
 
कुल पद की संख्या – 67 पद
 
पे-स्केल – 31460  से 84970 रुपये
 
उम्र – 
18 से 28 साल उम्मीदवार के आवेदन कर सकते हैं.
 
ज्यादा जानकारी के लिए तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://tspsc.gov.in क्लिक करें.
 
 
 
 
 
 
 

Tags