Inkhabar

CSIR UGC NET 2017 : 23 अगस्त से शुरू होगा परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सीएसआईआर ने यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशवन जारी कर जारी कर दिया है, आप भी अगर परीक्षा देना चाहते हैं तो इसके लिए 23 अगस्त से ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू होगा.

CSIR UGC NET 2017, UGC NET 2017, National Eligibility Test, CSIR, www.csirhrdg.res.in, Junior Research Fellowship, Assistant Lectureship, CSIR UGC NET 2017 application, CSIR UGC NET 2017 exam, UGC NET 2017 exam date, UGC NET 2017 notification, Education news
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2017 08:04:27 IST
नई दिल्ली : सीएसआईआर ने यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशवन जारी कर जारी कर दिया है, आप भी अगर परीक्षा देना चाहते हैं तो इसके लिए 23 अगस्त से ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू होगा.सीएसआईआर हर साल यह परीक्षा केमिकल, अर्थ, लाइफ, फिजिकल, मैथमेटिकल, इंजीनियरिंग, एटमॉस्फेरिक और ओशन एंड प्लेनेटरी साइंसेस के लिए आयोजित करता है. 
 
परीक्षा की फिलहाल संभावित तारीख 17 दिसंबर 2017 है,  हर साल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लेक्चररशिप की एलिजिबिलिटी प्रदान करने के लिए इस परीक्षा को आयोजित किया जाएगा. 
 
 
 23 अगस्त 2017 से सीएसआईआर वेबसाइट (www.csirhrdg.res.in) की साइट पर आवेदन फॉर्म  उपलब्ध होगा, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए, ओबीसी  उम्मीदवारों के लिए 500 रुपएऔर अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा.
 
महत्वपूर्ण तारीखें
 
1) इस बात का विशेष रूप से ख्याल रखें कि फीस जमा कराने की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2017 है.
2) फीस भरने से पहले आपके लिए ये जानना भी बेहद जरूरी है कि ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख भी 16 सितंबर 2017 है.
3) फॉर्म की हॉर्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर 2017 है. 
4) लिखित परीक्षा केंद्र में बदलाव का आग्रह करने की अंतिम तारीख 3 अक्टूबर 2017 है.
5) परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के नाम प्रकाशित करने की संभावित तारीख 17 नवंबर 2017 है
 

Tags