Inkhabar

10वीं पास के लिए यहां निकली वैकेंसी,जल्द करें आवेदन

आप भी अगर नौकरी करने की तलाश कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर आप लोंगों के लिए है. जेपी अमरावती सहकारी बैंक में नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

Amravati zilha shikshak sahkari bank limited,amravati sahkari bank,job in amravati sahkari bank,government jobs,jobs for 10th passed,10th passed in  amravati sahkari bank,job news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2017 09:54:38 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर नौकरी करने की तलाश कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर आप लोंगों के लिए है. जेपी अमरावती सहकारी बैंक में नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
 
पदों का नाम: अब्रांच मैनेजर, असिस्‍टेंट ऑफिसर,  सीनियर क्लर्क, सीनियर टाइपराइटर, जूनियर टाइपराइटर, चपरासी
 
कुल पदों की संख्या : 36
 
उम्र सीमा : इन पोस्ट के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 38 साल के बीच होनी चाहिए.
 
 
योग्यता: इच्छुक उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं/ 12वीं/ बीटेक/ डिप्लोमा/ पीजी होना चाहिए.
 
जॉब लोकेशन : नागपुर (महाराष्ट्र)
 
ऐसे करें आवेदन: इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट zpshikshakbankamt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.
 
अंतिम तारीख: 20 सितंबर 2017
 
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा. 
 
UPPCL Recruitment 2017 : ग्रेजुएट्स के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
 
सैलरी: 9300-34,800 प्लस जीपी 4300 (1 पोस्ट), 5200-20.200 प्लस जीपी 3000/1900/2400 (पोस्ट 2-5), 4440-7440 प्लस जीपी 1300 (पोस्ट 6) सैलरी तय की गई है.
 
फीस : सामान्य उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए का शुल्क और एससी / एसटी के लिए 200 रुपए का भुगतान कर सकते हैं.

UPPCL Recruitment 2017 : ग्रेजुएट्स के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Tags