Inkhabar

BSF Recruitment 2017: BSF में 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

आप भी अगर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

BSF Recruitment 2017, BSF constable recruitment 2017, Recruitment 2017, BSF, Border Security Force, Job in BSF, bsf.nic.in, BSF recruitment notification, BSF bharti 2017, government jobs, 10th passed in bsf, Job news
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2017 09:18:26 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
 
पद का नाम : कांस्टेबल (ट्रेडस्‍मैन)
 
कुल पदों की संख्या : 1074
 
उम्र सीमा: इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 साल  वर्ष होनी चाहिए
 
योग्यता: इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए. आईटीआई और डिप्लोमा युक्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
 
10वीं पास के लिए यहां निकली वैकेंसी,जल्द करें आवेदन
 
ऐसे करें आवेदन (BSF Recruitment 2017):
आप भी अगर इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आधिकारिक वेबसाइट bsf.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी इस पते पर Government of India Ministry of Home Affairs Directorate General Border Security Force भेजें.
 
अंतिम तारीख : 10 अक्टूबर 2017
 
चयन प्रक्रियाः प्रदर्शन, फिजिकल स्‍टेंडर्ड टेस्‍ट (पीएसटी), फिजिकल एफिशिएन्‍सी टेस्‍ट (पीईटी), दस्तावेज़ीकरण (मूल दस्तावेजों की जांच की जाएगी),ट्रेड टेस्ट,लिखित परीक्षा, मेडिकल परीक्षा ली जाएगी.
 
सैलरी: 5200-20200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 2000
 
संबंधित वेबसाइट का पताः http://bsf.nic.in/

Tags