Inkhabar

Bihar Police Vacancy 2017 : बिहार पुलिस में 1717 पदों पर वैकेंसी, सैलरी 34800

पटना: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो बिहार पुलिस में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने 1717 पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती निकाली गई है.   बता दें कि 16 सितंबर 2017 को  bpssc.bih.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी कर नई भर्तियां होने की घोषणा की गई थी. […]

bihar police vacancy, bppsc, bppsc recruitment 2017, bppsc police, bihar police, bihar police recruitment, bihar police bharti, bppsc 2017, bppsc police 2017, www.bpssc.bih.nic.in, bpssc.bih.nic.in, Bihar Police Sub Inspector, Bihar Police Sub Inspector recruitment, jobs news, Sarkari naukari, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2017 07:46:38 IST
पटना: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो बिहार पुलिस में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने 1717 पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती निकाली गई है.
 
बता दें कि 16 सितंबर 2017 को  bpssc.bih.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी कर नई भर्तियां होने की घोषणा की गई थी. जिन पर जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.  
 
सैलरी 
9300 से 34800 रुपये प्रतिमाह
 
पदों की संख्या
117
 
 
आयु सीमा
 
इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा  20 से 37 साल तय की गई है. इसके अलावा OBC उम्मीदवारों को 3 साल और SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट जी जाएगी.
 
चयन प्रक्रिया
 
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में की जाएंगी, जिसमें प्रीलिम लिखित परीक्षा, मेन परीक्षा और फिजिकल टेस्ट शामिल हैं.
 
इस पद पर ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 
 

Tags