Inkhabar

IBPS PO 2017 Prelims Admit Card: एडमिट कार्ड जारी, Ibps.in से करें डाउनलोड

आईबीपीएस प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगी. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों ही कंप्यूटर आधारित परीक्षण हैं.

IBPS PO admit card 2017, IBPS PO 2017 admit card, IBPS PO call letter 2017, IBPS PO hall ticket download 2017, IBPS PO prelims admit card 2017, ibps.in, IBPS PO 2017, IBPS PO prelims exam, Education news
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2017 04:31:32 IST
नई दिल्ली : आईबीपीएस पीओ 2017 (IBPS PO 2017) की प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. 
 
इस साल 20 बैंकों में से केवल 9 के भर्ती की जा रही है. इलाहाबाद बैंक, आंध्र बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कॉर्पोरेशन बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया वो बैंक है, जिनके लिए आईबीपीएस पीओ 2017 परीक्षा आयोजित की जा रही है. भर्ती के लिए उपलब्ध कुल रिक्तियों में से, केनरा बैंक (1350) में अधिकतम, आंध्र बैंक (625) और यूको बैंक (530) के पास है.
 
 
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों के उम्मीदवारों के लिए आईबीपीएस पीओ पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण 23 सितंबर से शुरू होगा.
 
आईबीपीएस प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगी. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों ही कंप्यूटर आधारित परीक्षण हैं. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और जो मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. 
 
IBPS PO 2017 Prelims Admit Card, कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
– IBPS PO 2017 की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
– एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
– जरुरी जानकारी दर्ज करें.
– प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें.

Tags