Inkhabar

BSMEB Result 2017: इंटर परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने इंटर परीक्षा के नतीजों को घोषित कर दिया है, अगर आपने भी इस परीक्षा को दिया था तो आप मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bsmeb.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

BSMEB Result 2017, BSMEB, www.bsmeb.in, Bsmeb Molvi Result 2017, Bihar Madarsa Board Result 2017
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2017 08:56:30 IST
पटना : बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने इंटर परीक्षा के नतीजों को घोषित कर दिया है, अगर आपने भी इस परीक्षा को दिया था तो आप मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bsmeb.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस साल इंटर परीक्षा में कुल 73.60 प्रतिशित छात्र ही पास हुए हैं, लड़कों के मुकाबले लड़कियों का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है. गौरतलब है कि 15 मई से  फौकानिया (मैट्रिक) और मौलवी (इंटर) की परीक्षाएं शुरू हुई थी और 25 मई तक चलीं थी.  इस परीक्षा में कुल छात्रों की संख्या 51103थी। इसमें 32715 लड़की और18388 लड़के थे, लेकिन कुल सफल होने वाले 37612 रहें. पटना निवासी फरहत परविन 829 अंक प्राप्त कर टॉपर बनी है, वंही दूसरे स्थान पर भी पटना के मेराज आलम रहे हैं जिन्हें 826 अंक मिला है और तीसरे स्थान पर मो नवाज भोजपुर से हैं जिन्हें 817 अंक मिला है.
 
ऐसे करें BSMEB Result 2017 –
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bsmeb.in पर जाएं.
2- BSMEB Result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
3- रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ जन्मतिथि दर्ज करें.
4- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

 

Tags