Inkhabar

CSIO में 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

CSIO (केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन) ने कई रिक्त पड़े पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर वैकेंसी निकाली है, अगर आप भी लंबे समय से एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन द्वारा चयनित उम्मीदवारों को चंड़ीगढ़ नियुक्त किया जाएगा.

CSIO Recruitment 2017, Central Scientific Instruments Organisation, CSIO, Technician, vacancy for 10th pass in CSIO
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2017 11:06:47 IST
नई दिल्ली : CSIO (केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन) ने कई रिक्त पड़े पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर वैकेंसी निकाली है, अगर आप भी लंबे समय से एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन द्वारा चयनित उम्मीदवारों को चंड़ीगढ़ नियुक्त किया जाएगा. अप्लाई करने वाले इच्छकु उम्मीदवार अपनी पात्रता मानदंड, वेतन, कुल पद, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण, अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अहम जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें. 
 
कुल पद की संख्या : CSIO (केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन) ने टेकनीशियन पद के लिए 31 वैकेंसी निकाली हैं.
 
पद का नाम : CSIO (केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन) ने टेकनीशियन पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली हैं.
 
उम्र सीमा : CSIO (केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन) टेकनीशियन पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए. 
 
शैक्षणिक योग्यता: CSIO (केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन) टेकनीशियन पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा आईटीआई प्रमाण पत्र युक्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.10वीं कक्षा के साथ विज्ञान विषयों के साथ प्रासंगिक व्यापार में न्यूनतम 55% अंकों होने चाहिए.
 
चयन प्रक्रियाः CSIO (केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन) टेकनीशियन पोस्ट के लिए इच्छुक उम्मीदवार का चयन इंटरव्‍यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
 
सैलरी: CSIO (केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन) टेकनीशियन पोस्ट के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 27114-29651 रुपए सैलरी दी जाएगी. 
 
ऐसे करें आवेदन: CSIO (केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन) टेकनीशियन पोस्ट के लिए अगर आप भी अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी इस पते पर भेजें- Administrative Officer, CSIR-Central Scientific Instruments Organization, Sector 30 -C, Chandigarh-160030.
 
जॉब लोकेशन : चंडीगढ़
 
अंतिम तारीख: 03 नवंबर 2017
 
फीस : उम्मीदवारों को भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में जाकर 500 रुपए का भुगतान करना होगा, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीएच / महिला / सीएसआईआर कर्मचारी / विदेशी उम्मीदवार श्रेणी को आवेदन को शुल्क जमा से छूट दी गई है.
 
वेबसाइट का पता : csio.res.in
 
 

Tags