Inkhabar

बिहार बोर्ड: 2018 में भी 10वीं-12वीं के रिजल्ट में सुधार के आसार नहीं

बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 का शेड्यूल जारी हो चुका है. अब परीक्षा के केवल तीन महीने बचे हैं. बिहार बोर्ड जहां परीक्षा की तैयारी में जुट गया है, वहीं छात्रों के कमतर पठन-पाठन से 2018 में भी रिजल्ट में ज्यादा सुधार की उम्मीद नहीं दिख रही है.

BSEB, BSEB Class 10th, BSEB Class 12th, Class 10th Results, Class 12th Results, Bihar Board 10th, Bihar Board 12th, www.biharboard.ac.in, www.biharboard.bih.nic.in
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2017 06:16:21 IST
पटना : पिछले कई सालों की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट में सुधार के आसार नहीं है. इसका मुख्य कारण है कम समय और छात्रों को कक्षाओं में पठन-पाठन के लिए पूरा समय नहीं मिलना. बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 का शेड्यूल जारी हो चुका है. अब परीक्षा के केवल तीन महीने बचे हैं. बिहार बोर्ड जहां परीक्षा की तैयारी में जुट गया है, वहीं छात्रों के कमतर पठन-पाठन से 2018 में भी रिजल्ट में ज्यादा सुधार की उम्मीद नहीं दिख रही है. परीक्षा के आयोजन और कॉपियों की जांच में कड़ाई होने के कारण रिजल्ट प्रतिशत में बढ़ोतरी के आसार बेहद कम हैं. बिहार बोर्ड के शेड्यूल के अनुसार इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 से 18 फरवरी के बीच और मैट्रिक की परीक्षा 21 से 28 फरवरी तक होगी.
 
बता दें कि 2017 में 12वीं का रिजल्ट 35.25 प्रतिशत रहा था जिसमें से साइंस के 30.11 प्रतिशत और आर्ट्स में 38 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. वहीं मैट्रिक में 50 फीसदी छात्र फेल हुए थे. उस समय बोर्ड ने शिक्षकों की कमी का रोना रोया था.  राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि इस साल बोर्ड और सरकार रिजल्ट में सुधार के लिए ठोस कदम उठाएगा. इसके लिए सरकार ने विज्ञान, गणित, अंग्रेजी के करीब 19 हजार शिक्षकों की बहाली की बात की, लेकिन न तो एसटीईटी ही हुआ और न शिक्षक ही बहाल हुए. 
 
वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2018 की तिथि घोषित कर दी. परीक्षा 21 से 28 फरवरी 2018 तक आयोजित की जाएगी. 25 फरवरी को रविवार होने से उस दिन परीक्षा नहीं होगी. मार्च के आरंभ में होली होने की वजह से इस बार परीक्षा फरवरी महीने में ही आयोजित की जा रही है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा हर दिन दो पालियों में आयोजित होगी. 
 
अंग्रेजी, गणित, मातृभाषा, द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे से 12.45 तक और द्वितीय पाली 2 बजे से 5.15 तक ली जायेगी.  वहीं सामाजिक विज्ञान, विज्ञान की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9.30 बे से 12.15 तक ली जायेगी. द्वितीय पाली दो बजे से 4.45 तक ली जायेगी.
 

Tags