Inkhabar

UP Board Exam Date 2018: 6 से 22 फरवरी तक 10वीं और 6 फरवरी से 10 मार्च तक 12वीं की परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेंगी और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 फरवरी से 10 मार्च तक होंगी.

UP Board Date Sheet 2018, UP Board Class 12 Datesheet, UP Board Class 10 Datesheet 2018, UP Board Time Table 2018, UP Board Exam 2018 Time Table, UP Board Exam Date
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2017 05:23:21 IST
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेंगी और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 फरवरी से 10 मार्च तक होंगी. डेटशीट जारी होने के बाद इन परीक्षाओं को देने जा रहे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं. बोर्ड सूत्रों के अनुसार 2018 में 6 फरवरी से यूपी बोर्ड की कक्षा 10 और 12 वीं कक्षा की परीक्षा शुरू होनी है. उत्तर प्रदेश बोर्ड 2018 की तारीखों की घोषणा इलाहाबाद में आयोजित कार्यक्रम में की जाएगी. पिछले हफ्ते उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि दिवाली से पहले 10 वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं 2018 की घोषणा की जाएंगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
 
दिनेश शर्मा ने बताया कि परीक्षा में नकल को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे और परीक्षा एक महीने में समाप्त कर ली जाएगी. स्कूल प्रबंधनों को परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और परीक्षा और सारी प्रोसेस की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. इसके अलावा पुलिस, प्रशासन और शिक्षा विभाग अधिकारियों की एक संयुक्त टीम पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेगी. इसके बाद भी अगर स्कूल से धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं, तो इसे परीक्षा केंद्र बनने से रोक दिया जाएगा और इसे मान्यता देने के लिए कदम उठाए जाएंगे. शर्मा ने कहा कि हम निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिेए प्रतिबद्ध हैं. बता दें कि इस साल उत्तर प्रदेश की 10 वीं कक्षा में करीब 34,04,571 छात्र और 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 26,24,681 से अधिक छात्र शामिल हुए थे.
 
यूपी बोर्ड के बारे में-
संयुक्त प्रांतीय विधान परिषद एक्ट के तहत यूपी की स्थापना इलाहाबाद में 1921 में हुई थी. बोर्ड ने 1923 में अपनी पहली परीक्षा आयोजित की थी. बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन उत्तर प्रदेश, यूपी राज्य सरकार के अधीन स्वायत्त संस्था है, जोकि राज्य में कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए उत्तरदायी है.
 

Tags