Inkhabar

IBPS PO Prelims Result Date 2017: जल्द घोषित होंगे प्रोबेशनरी ऑफिसर्स परीक्षा के परिणाम

IBPS (इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन) PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर्स) और MT(मैनेजमेंट ट्रेनी) पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम परीक्षाओं के बाद अब उम्मीदवार नतीजों के घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं.

IBPS PO Prelims Result 2017, IBPS PO Prelims Result 2017 Date, IBPS, IBPS PO, ibps.in
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2017 09:48:48 IST

नई दिल्ली : IBPS (इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन) PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर्स) और MT(मैनेजमेंट ट्रेनी) पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम परीक्षाओं के बाद अब उम्मीदवार नतीजों के घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं. PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर्स) और MT(मैनेजमेंट ट्रेनी) पदों पर आयोजित प्रीलिम परीक्षा का आयोजन 7-8 अक्टूबर और 14- 15 अक्टूबर 2017 को किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, प्रीलिम परीक्षा के नतीजे नवंबर 2017 के पहले हफ्ते में रिलीज किए जा सकते हैं. ऐसा संभावना है कि 4 नवंबर 2017 को प्रीलिम परीक्षा के नतीजे घोषित हो सकते हैं. बता दें कि प्रीलिम परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार मेन परीक्षा में बैठेंगे.

IBPS PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर्स) और MT(मैनेजमेंट ट्रेनी) पदों की भर्ती के लिए प्रीलिम परीक्षा को क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार नवंबर 2017 में मेन परीक्षा के लिए कॉल लेटर/एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 26.11.2017 को मेन ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और नतीजे दिसंबर 2017 में आने की संभावना है. मेन परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. जनवरी 2018 तक इंटरव्यू राउंड के लिए कॉल लेटर/एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. इंटरव्यू प्रक्रिया जनवरी/फरवरी 2018 में पूरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है और फाइनल प्रोविजनल एलॉटमेंट अप्रेल 2018 में होगा.

रिजल्ट देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

स्टेप 1 : IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

स्टेप 2: वेबसाइट पर CWE PO/MT के लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: रिजल्ट चेक करने के लिए ‘प्रीलिम प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी रिजल्ट 2017’ के लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 4: अपनी डीटेल्स भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें, आप रिजल्ट खुल जाएगा

इन पदों पर होनी है भर्तियां

15,068 पदों में से ग्रुप A ऑफिसर्स और ग्रुप B में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के पदों पर भर्ती के लिए किस पोस्ट के लिए कितनी भर्तियां निकाली गई हैं, आइए जानते हैं :
 
स्केल 1 ऑफिसर्स- 5,023, स्केल 2 ऑफिसर्स- (कृषि)- 166, स्केल 2 ऑफिसर्स- (मार्केटिंग)- 35, स्केल 2 ऑफिसर्स- (कोषाध्यक्ष मैनेजर)- 13, स्केल 2 ऑफिसर्स- (लॉ)- 27, स्केल 2 ऑफिसर्स- (चार्टेड अकाउंटेंट)- 38, स्केल 2 ऑफिसर्स- (आईटी)- 95, स्केल 2 ऑफिसर्स- (जनरल बैंकिंग)- 1,373, स्केल 3 ऑफिसर्स– 1,169,ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज)- 8,298.

Tags