Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UPTET Result 2017: नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी होगा रिजल्ट, दिसंबर में होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा

UPTET Result 2017: नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी होगा रिजल्ट, दिसंबर में होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा

सूत्रों के अनुसार रिजल्ट 15 नवंबर तक आएगा, शुक्रवार तक टीईटी 2017 पर आई आपत्तियों का निस्तारण कर लिया जाएगा और संशोधित उत्तरमाला जारी की जाएगी.

UPTET 2017: Result will be declared in second week of november @ upbasiceduboard-gov-in
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2017 04:41:50 IST

इलाहाबाद : यूपी में शिक्षक बनने के लिए जरुरी शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) का रिजल्ट नवंबर के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार रिजल्ट 15 नवंबर तक आएगा, शुक्रवार तक टीईटी 2017 पर आई आपत्तियों का निस्तारण कर लिया जाएगा और संशोधित उत्तरमाला जारी की जाएगी. जबकि दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में 68,500 शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी. बता दें कि UP TET 2017 परीक्षा 15 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. UP TET 2017 का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जारी किया जाएगा. बता दें कि इस साल 10 लाख के ज्यादा उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है.

वहीं बताया जा रहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. इसमें सफल अभ्यर्थी और पहले से ही टीईटी पास अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में बैठ सकेंगे. परीक्षा का प्रारूप भी जारी कर दिया गया है. शिक्षकों की इस भर्ती में 150 नंबर के 150 अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा तीन घंटे की होगी. शिक्षक भर्ती में व्याकरण और सामान्य ज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका होगी क्योंकि 150 में से 70 नंबर के प्रश्न इन्हीं दोनों विषयों से होंगे. वहीं विज्ञान व गणित पर आधारित 30 प्रश्न होंगे. पर्यावरण, शिक्षण कौशल और बाल मनोविज्ञान पर भी 10-10 अंकों के प्रश्न होंगे. वहीं सूचना तकनीक और तार्किक ज्ञान पर 5-5 अंकों के और 10 अंक के प्रश्न जीवन कौशल पर आधारित होंगे.

लिखित परीक्षा के प्रारुप के अनुसार हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के लिए सबसे ज्यादा 40 प्रश्न होंगे. इसमें व्याकरण, अपठित गद्यांश और पद्यांश पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे. 30 प्रश्न सामान्य ज्ञान/समसामयिक घटनाओं (जीएस) से जुड़े होंगे. इसमें अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं, स्थान, व्यक्तित्व, रचनाएं, अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार, खेलकूद, भारतीय संस्कृति एवं कला के प्रश्न होंगे.

Tags