Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • 7th Pay Commission: केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, इन कर्मचारियों का भत्ता बढ़ेगा 300 प्रतिशत

7th Pay Commission: केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, इन कर्मचारियों का भत्ता बढ़ेगा 300 प्रतिशत

7th Pay Commission, 7th CPC latest news: केंद्र सरकार कैश और ट्रेजरी विभाग में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत एक बड़ा फायदा देने वाली है. इन सभी कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते में 300 प्रतिशत का इजाफा किए जाने का फैसला लिया गया है. जल्द ही ये फैसला लागू किया जाएगा जिससे लाखों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2019 08:04:13 IST

नई दिल्ली. 7th Pay Commission, 7th CPC latest news: लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार अपने कर्मचारियों को खुश रखने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. ऐसे में वो सातवें वेतन आयोग के तहत की जा रही सिफारिशों को भी मान रहे हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही सरकार इसके तहत एक और बड़ा फैसला लेने जा रही है. इस फैसले से कुछ सरकारी कर्मचारियों के भत्ते में 300 प्रतिशत का इजाफा होगा. ये इजाफा कैश और ट्रेजरी विभाग के कर्मचारियों के भत्तों में होगा. इसके अलावा कैश हैंडलिंग भत्ता और ट्रेजरी भत्ते को भी एक कर दिया जाएगा.

इसके लागू होते ही कर्मचारियों को दिए जाने वाला या भत्ता कैश हैंडलिंग एंड ट्रेजी अलाउंस कहा जाएगा. बता दें कि इस साल की शुरुआत से ही कई विभागों में सरकार अपने कर्मचारियों की सातवें वेतन आयोग के तहत की गई मांगे मान रही है. रेलवे और कई सरकारी विभाग के कर्मचारियों को इसके तहत लाभ देने पर पहले ही फैसला हो चुका है. बता दें कि अब कैश हैंडलिंग भत्ता और ट्रेजरी भत्ते में कर्मचारियों को क्या फायदा मिलेगा. पहले ये भत्ता पांच श्रेणी में दिया जाता था.

https://www.youtube.com/watch?v=5rWVstIDn44

पहले 50 हजार रुपये संभालने वाले कर्मचारियों को 230 रुपये, 50 हजार से 2 लाख रुपये वालों को 450 रुपये, 2 लाख से 5 लाख रुपये वालों को 600 रुपये, 5 लाख से 10 लाख रुपये वालों को 750 रुपये और 10 लाख रुपये से ज्यादा संभालने वालों को 900 रुपये भत्ते के रूप में दिया जाता था. अब नए प्रवाधान के अनुसार ये केवल 2 श्रेणी में बंटेगा. अब 5 लाख रुपये तक संभालने वाले कर्मचारियों को 700 रुपये और 5 लाख रुपये से ज्यादा वालों को 1 हजार रुपये बतौर भत्ता दिया जाएगा.

7th Pay Commission: मोदी सरकार ला रही सरकारी कर्मचारियों के लिए गणतंत्र दिवस 2019 बोनांजा, इन कर्मियों को होगा फायदा

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा ये खास भत्ता, मंत्रालय जल्द करेगा घोषणा

Tags