Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • 7th Pay Commission: इन केंद्रीय कर्मचारियों के भत्तों में हुआ इजाफा, 26 महीने के बकाया एरियर का होगा भुगतान

7th Pay Commission: इन केंद्रीय कर्मचारियों के भत्तों में हुआ इजाफा, 26 महीने के बकाया एरियर का होगा भुगतान

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल मोदी सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय के कर्मचारियों के भत्तों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. भत्ते में इजाफे के साथ ही सरकार ने 26 महीने से बकाया पड़े एरियर भुगतान करने की घोषणा की है. मालूम हो कि भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य मंत्रालय के कर्मचारी लंबे समय से भत्तों में बढ़ोतरी और बकाया एरियर के भुगतान की मांग कर रहे थे. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों के भत्तों में 4100 से 5300 रुपए प्रति महीने की बढ़ोतरी होगी.

7th Pay Commission
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2019 07:11:12 IST

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल मोदी सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय के कर्मचारियों के भत्तों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. भत्ते में इजाफे के साथ ही सरकार ने 26 महीने से बकाया पड़े एरियर भुगतान करने की घोषणा की है. मालूम हो कि भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य मंत्रालय के कर्मचारी लंबे समय से भत्तों में बढ़ोतरी और बकाया एरियर के भुगतान की मांग कर रहे थे. ऐसे में सरकार ने भत्ते में इजाफा और एरियर का भुगतान कर त्योहारों से पहले कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है.

केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों के भत्तों में 4100 से 5300 रुपए प्रति महीने की बढ़ोतरी होगी. साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों को बकाया एरियर का भी भुगतान मिल जाएगा. स्वास्थ मंत्रालय के अंतर्गत काम कर रहे कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार लाभ मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.  त्योहारों से पहले केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. मंत्रालय के लाखों कर्मचारियों को सरकार के इस निर्णय से फायदा पहुंचेगा.

https://www.youtube.com/watch?v=o7MCzrpBDcc&t=4s

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 18 सितंबर 2019 को जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ग्रुप ए और बी (नॉन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी), अलॉइड हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स जैसे नर्सों को केंद्र सरकार की हेल्थकेयर सुविधाओं का लाभ रिस्क और हार्डशिप मैट्रिक्स के तहत मिलेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय के कर्मचारियों हॉस्पिटल पेशेंट केयर अलाउंस का सीधा लाभ मिलेगा. वह कर्मचारी जो एक महीने या उससे ज्यादा छुट्टी पर है उन्हें इसका लाभ मिलेगा. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों को मैट्रिक्स लेवल 8 और लेवल 9 के तहत लाभ मिलेगा. भत्तों और एरियर से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.

GATE 2020 Registration Date Extended: गेट 2020 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आगे बढ़कर हुई 26 सितंबर, यहां जानें कैसे करें आवेदन

HSSC Clerk Answer Key 2019: हरियाणा एचएसएससी क्लर्क परीक्षा आंसर की जल्द होगी जारी, hssc.gov.in पर करें चेक

Tags