7th Pay Commission: लंबे समय से 7th पे मैट्रिक्स के तहत अपनी बेसिक सैलरी और भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों की मांग जल्द पूरी होने वाली है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नरेंद्र मोदी सरकार लंबे समय से लंबित पड़ी केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की मांग के संबंध में बड़ी घोषणा कर सकती है. केंद्रीय कर्मचारियों ने बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की मांग राजनाथ सिंह से उनके गृहमंत्री रहते थी. हालांकि सरकार की तरफ से उस समय कर्मचारियों की मांग नहीं मानी गई थी. लेकिन मौजूद वक्त में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की इस मांग को लेकर काफी गंभीर है और जल्द ही बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेंद्र मोदी सरकार दशहरा से पहले 7th पे मैट्रिक्स के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय अपने बेसिक पे स्ट्रक्चर 18000 में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. मौजूदा समय में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 18000 रुपए की बेसिक सैलरी मिलती है. लेकिन कर्मचारी सरकार से अपनी बेसिक सैलरी में 8000 की बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे हैं. सरकार जल्द ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़ाकर 26 हजार रुपये कर सकती है.
आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी के साथ-साथ डियरेंस अलाउंस (DA) में भी इजाफे की आस लगाए हुए हैं. अभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत डियरेंस अलाउंस सरकार की तरफ से मिल सकता है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार इस वर्ष के दूसरे हाफ के खत्म होने तक उनके डीए में इजाफा कर देगी. हालांकि सरकार की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है, कि वह कर्मचारियों के डीए में इजाफा करेगी या नहीं. हालांकि सरकार कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी करने को लेकर गंभीर है. मोदी सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है.