Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • 7th Pay Commission : 30 जून से पहले रिटायर हुए हैं तो जानिए अपने काम की खबर, कितनी बढ़ेगी ग्रेच्युटी

7th Pay Commission : 30 जून से पहले रिटायर हुए हैं तो जानिए अपने काम की खबर, कितनी बढ़ेगी ग्रेच्युटी

7th Pay Commission अगर आप भी 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच रिटायर हुए हैं तो यह खबर आपके काम की है. एक बार फिर से केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को तोहफा देने जा रही है. दरअसल, केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच रिटायर हुए सरकारी […]

7th Pay Commission
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2021 17:48:20 IST

7th Pay Commission

अगर आप भी 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच रिटायर हुए हैं तो यह खबर आपके काम की है. एक बार फिर से केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को तोहफा देने जा रही है. दरअसल, केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच रिटायर हुए सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते (DA) की दर में बढ़ोतरी का फायदा देने का ऐलान किया है. यानि जो लोग इस दौरान रिटायर हुए हैं इसका सीधा असर उनके रिटायरमेंट बाद मिली रकम पर पड़ेगा. उन्‍हें पहले के मुकाबले ज्‍यादा फंड मिलेगा. बता दें कि आप या आपके घर का कोई सेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारी अगर इस दौरान रिटायर हुए हैं तो वे अपनी Last Drawn Basic Pay के आधार पर कैलकुलेट कर सकते हैं कि उन्‍हें कितना फायदा होगा.

यह है सरकार का फैसला

फाइनेंस मिनिस्‍ट्री के आदेश के मुताबिक 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच रिटायर कर्मचारियों को 11 फीसद ज्‍यादा DA का लाभ मिलेगा. स्पष्ट है कि जो कर्मचारी जनवरी-जून 2021 के बीच रिटायर हुए हैं. उन्हें इसका सबसे ज्‍यादा लाभ मिलने वाला है. क्‍योंकि अब ऐसे कर्मचारियों के रिटायरमेंट फंड का कैलकुलेशन 11 फीसद ज्‍यादा महंगाई भत्‍ते के आधार पर होगा. सीधे तौर पर अगर आपकी Last Drawn Basic salary 50 हजार रुपए के आसपास है तो उसके रिटायरमेंट फंड के तौर पर मिलने वाली Gratuity और Leave encashment की रकम करीब डेढ़ लाख रुपए बढ़ जाएगी. इसके अलावा जो जुलाई-दिसंबर 2020 में रिटायर हुए हैं, उन्‍हें थोड़ा कम फायदा होगा, क्‍योंकि उस दौरान DA केवल 7 फीसद बढ़ा था.

यह भी पढ़ें :

Gehna Vashisht nude Photoshoot : गहना वशिष्ट ने करवाया अपना न्यूड फोटोशूट, कहा- ‘समय पर पेमेंट मिल गई’

करनाल: किसानों पर लाठीचार्ज की जांच करेंगे रिटायर्ड जज, आयुष सिन्हा भेजे गए लम्बी छुट्टी पर

 

Tags