नई दिल्ली. इलाहाबाद के न्यायिक हाई कोर्ट ने मंगलवार को यूपी उच्चतर न्यायिक सेवा सीधी भर्ती 2018 (भाग II) की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इसके लिए परीक्षा 13 जनवरी. 2019 को आयोजित की गई थी. यूपीएचजेएस भर्ती 2018 (भाग II) की प्रारंभिक परीक्षा की कट ऑफ अंक भी जारी कर दी गई है.
यूपीएचजेएस ने उन उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है जिन्होंने योग्यता अंक प्राप्त किए हैं लेकिन उनकी उम्मीदवारी को अस्वीकार कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सफल उम्मीदवारों की मुख्य लिखित परीक्षा 26, 27 और 28 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों की कुल संख्या 1382 है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश हायर जुडिशियल सर्विस रिक्रूटमेंट 2016 भर्ती का संशोधित रिजल्ट भी जारी कर दिया गया था. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर देख सकते हैं. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में इस भर्ती के रिजल्ट को कुछ अभ्यर्थियों द्वारा चैलेंज किया गया था. जिसमें कोर्ट के आदेश के बाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल सुशील कुमार रस्तोगी की ओर से संशोधित रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.
सभी चयनित अभ्यार्थियों का अनुक्रमांक और नाम पीडीएफ फाइल में वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. अभ्यर्थी पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर अपना अनुक्रमांक चेक कर सकते हैं. गौरतलब है कि इस भर्ती में कुल 72 पदों पर चयन होना था.
GATE Score Card 2019: गेट 2019 एग्जाम स्कोर कार्ड रिलीज, चेक @gate.iitm.ac.in
https://www.youtube.com/watch?v=4nMpCXBh3tg