Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Andhra Pradesh AP DEECET Seat Allotment List 2019: आंध्र प्रदेश डीईईसीईटी प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट और एडमिशन लेटर जारी, apdeecet.apcfss.in पर करें चेक और डाउनलोड

Andhra Pradesh AP DEECET Seat Allotment List 2019: आंध्र प्रदेश डीईईसीईटी प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट और एडमिशन लेटर जारी, apdeecet.apcfss.in पर करें चेक और डाउनलोड

Andhra Pradesh AP DEECET Seat Allotment List 2019: आंध्र प्रदेश स्कूल एजुकेशन कमिश्नर ने एपी डीईईसीईटी 2019 की प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. जिन अभ्यर्थियों ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट दिया है वे आंध्र प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट apdeecet.apcfss.in पर जाकर एपीडीईईसीईटी प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट और प्रोविजनल एडमिशन लेटर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Andhra Pradesh AP DEECET Seat Allotment List 2019
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2019 17:30:49 IST

हैदराबाद. Andhra Pradesh AP DEECET Seat Allotment List 2019: आंध्र प्रदेश शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक शिक्षा डिप्लोमा में प्रवेश के लिए आयोजित हुए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एपी डीईईसीईटी) की प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. जो अभ्यर्थी एपी डीईईसीईटी (AP DEECET) परीक्षा में बैठे थे वे आंध्र प्रदेश स्कूल एजुकेशन कमिश्नर की आधिकारिक वेबसाइट apdeecet.apcfss.in पर जाकर प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. यह लिस्ट सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध है और हर जिले के अलग-अलग कॉलेजों की मेरिट लिस्ट अलग से दे रखी है.

AP DEECET Seat Allotment List 2019 How to Check: ऐसे चेक करें आंध्र प्रदेश डीईईसीईटी प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट-
– आंध्र प्रदेश स्कूल एजुकेशन कमिश्नर की आधिकारिक वेबसाइट apdeecet.apcfss.in को ओपन करें.
– वेबसाइट के होम पेज पर Provisional Allotment List ( Phase – I ) के लिंक पर क्लिक करें.
– क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
– अभ्यर्थी अपना जिला और कॉलेज का नाम सेलेक्ट करें और Get Candidate List के विकल्प पर क्लिक करें.
– इसके बाद उस कॉलेज की सीट अलॉटमेंट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
– अभ्यर्थी अपना हॉल टिकट नंबर और अन्य जानकारी के जरिए अपना नाम चेक कर सकते हैं.
– यदि आपका सेलेक्शन हो गया है तो सीट अलॉटमेंट लिस्ट को डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं.

आंध्र प्रदेश स्कूल एजुकेशन कमिश्नर की ओर से 15 और 16 मई को हुए एपी डीईईसीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी. अब प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने एपी डीईईसीईटी प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट के साथ प्रोविजनल एडमिशन लेटर भी जारी किया है. जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी वे ऊपर दी गई आधिकारिक वेबसाइट से अपने हॉल टिकट नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए प्रोविजनल एडमिशन लेटर प्राप्त कर सकते हैं. आंध्र प्रदेश सरकार हर साल राज्य के तमाम सरकारी और निजी एजुकेशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट अथवा कॉलेजों में एडमिशन के लिए डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एपीडीईईसीईटी) आयोजित करवाती है.

BCCI Recruitment 2019: बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए हेड कोच, बैटिंग और बॉलिंग कोच सहित कई पदों पर मांगे आवेदन, ये है अप्लाई करने की अंतिम तारीख

GPSC Recruitment 2019: जीपीएससी 2019 में 1619 मेडिकल और स्वास्थ्य अधिकारियों के पदों पर वैकेंसी, 31 जुलाई से पहले www.gpsc.gujarat.gov.in पर करें आवेदन

Tags