Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • BPSC Judicial Service Main Exam 2018 Dates: बीपीएससी 30वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल तय, देखें पूरा कार्यक्रम

BPSC Judicial Service Main Exam 2018 Dates: बीपीएससी 30वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल तय, देखें पूरा कार्यक्रम

BPSC Judicial Service Main Exam 2018 Dates: बिहार लोक सेवा आयोग ने 30वीं बिहार न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम तय कर दिया है. यह परीक्षा 20 से 28 फरवरी के बीच आयोजित होगी. जिन कैंडिडेटों ने भी 30वीं न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली हो, वे 20 से 28 के बीच मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे.

BPSC Judicial Service Main Exam 2018 Dates
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2019 16:05:17 IST

पटना. BPSC Judicial Service Main Exam 2018 Dates: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 30वीं बिहार न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा की तिथी का ऐलान कर दिया है. बीपीएससी की ओर जारी नोटिफिकेशन के आधार पर फरवरी में 30वीं बिहार न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा होगी. बीपीएससी की अधिसूचना के अनुसार 20 से 28 फरवरी के बीच 30वीं बिहार न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा आयोजित होगी. ज्यादातर परीक्षाएं दोपहर बाद दो से पांच की शिफ्ट में होगी. केवल 24 फरवरी को परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी. गौरतलब हो कि हाल ही में बीपीएससी ने 30वीं न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी किए थे. जिसमें सफल हुए कैंडिडेट अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.

मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 14 फरवरी से शुरू होगा. जिन कैंडिडेटों ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दी हो वे मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन फी 23 जनवरी तक जमा की सकती है. मेन एक्जाम का एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा. संभावना है कि 10 फरवरी 2019 तक एडमिट कार्ड जारी कर दी जाएगी. एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया जाएगा.

बीपीएससी 30वीं न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तारीखें
20 फरवरी- जनरल हिंदी
21 फरवरी- जनरल इंग्लिश
22 फरवरी- जनरल नॉलेज
23 फरवरी- एलीमेंट्री जनरल साइंस
24 फरवरी- लॉ ऑफ एविडेंस एंड प्रोसेड्योर (सुबह की शिफ्ट)
24 फरवरी- भारत का संवैधानिक और प्रशासनिक कानून (दोपहर की शिफ्ट)
26 फरवरी- संपति के हस्तांतरण और इक्विटी प्रिंसिपल का कानून
27 फरवरी- लॉ ऑफ कांट्रैक्ट
28 फरवरी- कमर्शियल लॉ

बताते चले कि बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के तहत आयोजित की जा रही 30वीं बिहार न्यायिक सेवा के जरिए बिहार के न्यायालयों में न्यायधीश पद पर नियुक्ति की जाएगी. मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू आयोजित होगा. जिसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति होगी.

CTET Exam Date 2019: सीबीएसई सीटेट परीक्षा 2019 डेट की घोषणा, जल्द जारी होगा ऑफिसियल नोटिफिकेशन @ cbse.nic.in 

SSC Recruitment Exam 2019: एसएससी जेएचटी परीक्षा के दिव्यांग आवेदकों के लिए महत्त्वपूर्ण नोटिफिकेशन, देखें @ ssc.nic.in 

https://www.youtube.com/watch?v=8EB6pWVhe84

Tags