भुवनेश्वर. ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) थोड़ी देर में 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी करने वाला है. जिन छात्रों ने ओडिशा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी है वो अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपना एडमिड कार्ड अपने पास जरूर रखें. रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपना रोल नंबर पता होना चाहिए. छात्र www.bseodisha.ac.in और www.orissaresults.nic.in पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE), ओडिशा ने अपने 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी उन्हें अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर क्लिक करें.
अब रिजल्ट 2019 नाम से एक नोटिफिकेशन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
यहां क्लिक करते ही आप सीधे रिजल्ट वाले पेज पर चले जाएंगे.
यहां आप अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी भरें
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
अपने रिजल्ट की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखने के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें.
कुछ ऐसे रहे हैं पिछले रिजल्ट
इस साल ओडिशा में कुल 5.23 लाख बच्चें 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षाएं 23 फरवरी से 8 मार्च, 2019 तक आयोजित हुई थीं. ओडिशा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी बड़ी बेताबी से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. पहले यह खबर आई थी कि नतीजे 20 मई को आ सकते हैं. इस पर बोर्ड ने कहा है कि परिणाम की तारीख अभी तय नहीं की गई है. बोर्ड के मई के तीसरे सप्ताह में परिणाम घोषित कर सकता है.वहीं बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा था कि कोई भी बोर्ड अधिकारी मीडिया के साथ संवाद करने के लिए अधिकृत नहीं है. “किसी भी अधिकारी को मीडिया के साथ व्यक्तिगत रूप से बात करने की अनुमति नहीं है.बता दें, पिछले साल ओडिशा बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम 7 मई को घोषित कर दिए थे. जिसमें 76.23 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.
BSE Odisha 10th Result 2019: कैसे चेक करें ओडिशा बोर्ड 10वीं रिजल्ट www.bseodisha.ac.in