Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • BTE UP Polytechnic Diploma Semesters Results 2019: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक इवेन सेमेस्टर रिजल्ट आज शाम तक होगा जारी, चेक www.bteup.ac.in

BTE UP Polytechnic Diploma Semesters Results 2019: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक इवेन सेमेस्टर रिजल्ट आज शाम तक होगा जारी, चेक www.bteup.ac.in

BTE UP Polytechnic Diploma Even semesters results 2019: बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) इवेन सेमेस्टर रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर आज शाम तक जारी कर सकता है. यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी इन स्टेप्स के साथ चेक कर सकेंगे.

BTE UP Polytechnic Diploma Even semesters results 2019
inkhbar News
  • Last Updated: August 13, 2019 16:11:15 IST

लखनऊ. BTE UP Polytechnic Diploma Even semesters results 2019: बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) इवेन सेमेस्टर का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर आज शाम तक जारी कर सकता है. यूपी पॉलिटेक्निक इवेन सेमेस्टर रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट  www.bteup.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. यूपी पॉलिटेक्निक इवेन सेमेस्टर रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरा डिटेल्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. यूपी पॉलिटेक्निक 2वीं, 4वीं, 6वीं सेमेस्टर की परीक्षा मई और जून महीने में आयोजित की गई थी.

रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी पॉलिटेक्टिक इवेन सेमेस्टर की परीक्षा में राज्यभर के विभिन्न सेंटरों से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. विभाग की तरफ से परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित की गई थी. किसी भी सेंटर से नकल होने की कोई खबर नहीं आई थी. यूपी पॉलिटेक्निक इवेन सेमेस्टर में सफल होने वाले अभ्यर्थियों संबंधित कॉलेज या फिर बोर्ड की हेड ऑफिस से अपनी मार्क्सशीट प्राप्त कर सकेंगे.

बीटीईयूपी रिजल्ट कैसे करें चेक : BTEUP results 2019 here’s how to download

  • बीटीईयूपी रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • बीटीईयूपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
  • बीटीईयूपी रिजल्ट आपके सामने होगा.
  • बीटीईयूपी रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=YeWFgutAN_g

CA Final Result 2019 Merit List: आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट कुछ ही देर में होगा जारी, चेक www.icaiexam.icai.org

UPTET 2019 Notification: उत्तर प्रदेश टीईटी 2019 एग्जाम नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, जानें पूरी डिटेल्स upbasiceduboard.gov.in

Tags