Inkhabar

Cabinet Secretariat Recruitment 2022: कैबिनेट सचिवालय में निकली वैकेंसी, यहां देखे पदों का विवरण

नई दिल्ली :Cabinet Secretariat Recruitment कैबिनेट सचिवालय भारत सरकार की ओर से डिप्टी फील्ड ऑफिसर ग्रुप बी के लिए भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उमीदवार  4 मार्च 2022 तक ऑफलाइन मोड मे आवेदन कर सकते है. पदों का विवरण बलूची – 04 भासा – 02 बर्मी – 04 दारी – 04 जोंखा – 04 […]

Cabinet Secretariat Recruitment 2022
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2022 12:09:01 IST

नई दिल्ली :Cabinet Secretariat Recruitment कैबिनेट सचिवालय भारत सरकार की ओर से डिप्टी फील्ड ऑफिसर ग्रुप बी के लिए भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उमीदवार  4 मार्च 2022 तक ऑफलाइन मोड मे आवेदन कर सकते है.

पदों का विवरण

बलूची – 04
भासा – 02
बर्मी – 04
दारी – 04
जोंखा – 04
धिवेही – 04
काचिन – 04
सिंहल – 04

योग्यता

उम्मीदवार के पास निर्दिष्ट भाषा के साथ स्नातक की डिग्री या निर्दिष्ट भाषा में दो साल के डिप्लोमा के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.
इस पद के लिए आवेदक की उम्र सीमा 21 se 30 वर्ष तक होनी चाहिए.

चयन प्रोसेस

कैबिनेट सचिवालय डिप्टी फील्ड अधिकारी पद के लिए आवेदक को परिक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा.

आवेदन करने की प्रक्रिया

उम्मीदवार आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ दो पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो और जन्म तिथि के साथ आवेदन कर सकते है. इस आवेदन पोस्ट को बैग नंबर 001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली-110003 के पते पर भेजना होगा.

यह भी पढ़ें:

Coronavirus update india: देश में फिर कोरोना विस्फोट, 24 घन्टे में 2 लाख 68 हज़ार नए मरीज़