नई दिल्ली :Cabinet Secretariat Recruitment कैबिनेट सचिवालय भारत सरकार की ओर से डिप्टी फील्ड ऑफिसर ग्रुप बी के लिए भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उमीदवार 4 मार्च 2022 तक ऑफलाइन मोड मे आवेदन कर सकते है.
बलूची – 04
भासा – 02
बर्मी – 04
दारी – 04
जोंखा – 04
धिवेही – 04
काचिन – 04
सिंहल – 04
उम्मीदवार के पास निर्दिष्ट भाषा के साथ स्नातक की डिग्री या निर्दिष्ट भाषा में दो साल के डिप्लोमा के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.
इस पद के लिए आवेदक की उम्र सीमा 21 se 30 वर्ष तक होनी चाहिए.
कैबिनेट सचिवालय डिप्टी फील्ड अधिकारी पद के लिए आवेदक को परिक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा.
उम्मीदवार आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ दो पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो और जन्म तिथि के साथ आवेदन कर सकते है. इस आवेदन पोस्ट को बैग नंबर 001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली-110003 के पते पर भेजना होगा.