Inkhabar

सीबीएसई का रिज़ल्ट जल्द, इन वेबसाइट्स को कर लें बुकमार्क

नई दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कभी भी दसवीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. यह परीक्षा 5 मई से 24 मई तक आयोजित की गई थी. सीबीएसई की इस परीक्षा में लगभग 21 लाख बच्चों ने हिस्सा लिया था. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर […]

Punjab Board result
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2022 12:40:39 IST

नई दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कभी भी दसवीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. यह परीक्षा 5 मई से 24 मई तक आयोजित की गई थी. सीबीएसई की इस परीक्षा में लगभग 21 लाख बच्चों ने हिस्सा लिया था.

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. दरअसल, सीबीएसई 12वीं के छात्रों को रिजल्ट का अभी से बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि बारहवी के नतीजों के आधार पर ही छात्र आगे यूजी कोर्स के लिए दाखिला ले पाएंगे. इससे पहले कई राज्यों के बोर्ड्स ने अपने राज्य के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं, अब बस सीबीएससी के नतीजों का ही इंतज़ार किया जा रहा है.

खबरों के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इसी हफ्ते और 12वीं का रिजल्ट 10 जुलाई के आसपास जारी किया जाएगा. बता दें कि सीबीएसई ने कोरोना के चलते इस अकादमिक वर्ष को दो टर्म में बांटा था, और टर्म-1 की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी, वहीं टर्म-1 में स्टूडेंट्स से ऑब्जेक्टिव टाइप वाले प्रश्न पूछे गए थे, और टर्म-1 परीक्षा के तीन माह बाद रिजल्ट जारी किया गया था. अब छात्रों को अपने फाइनल रिज़ल्ट का इंतज़ार है.

ऐसे चेक कर सकते हैं रिज़ल्ट

सीबीएसई बोर्ड 10वीं/12वीं के नतीजे जल्द ही जारी होने वाले हैं, नतीजे चेक करने के लिए छात्र ये स्टेप्स अपना सकते हैं:

सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
अब यहाँ रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
इसके बाद यहां CBSE Board 10th Result 2022/ CBSE Board 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब नतीजे चेक कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.

 

पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, हेलीकाप्टर के उड़ान भरते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छोड़े काले गुब्बारे