Inkhabar

CBSE Board Date Sheet 2023: मार्च में होंगी परीक्षाएं, इस दिन आएगी डेटशीट

नई दिल्ली. सीबीएसई छात्रों का डेटशीट का इंतज़ार अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है. दरअसल, सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट हूत जल्द जारी करने वाली है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही बोर्ड परीक्षा की डेटशीट और टाइम टेबल भी जारी करने वाला है. बहुत जल्द डेटशीट जारी होने वाली है, […]

CBSE Board
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2022 20:21:08 IST

नई दिल्ली. सीबीएसई छात्रों का डेटशीट का इंतज़ार अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है. दरअसल, सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट हूत जल्द जारी करने वाली है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही बोर्ड परीक्षा की डेटशीट और टाइम टेबल भी जारी करने वाला है. बहुत जल्द डेटशीट जारी होने वाली है, ये डेटशीट जारी होने के बाद, छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर सब्जेक्ट वाइज एग्जाम शेड्यूल चेक और डाउनलोग कर सकते हैं, बता दें सीबीएसई डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की जाएगी तो छात्र इसे आराम से डाउनलोड कर सकते हैं.

जो छात्र साल 2023 में आयोजित होने वाली CBSE Board Exam 2023 देने वाले हैं, उन्हें अपनी डेटशीट का बेसब्री से इंतज़ार है, लेकिन अब छात्रों का ये इंतज़ार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल दिसंबर 2022 महीने में किसी भी दिन जारी हो सकता है. ऐसे में, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें जिससे उन्हें समय रहते डेटशीट के बारे में पता चल सके.

सीबीएसई परीक्षा 2023 कब?

जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई मैट्रिक (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी- मार्च के महीने में आयोजत की जाएंगी. संभव है कि प्रैक्टिकल एग्‍जाम जनवरी 2023 से शुरू कर दिए जाएंगे, हालांकि बोर्ड की ओर से अब तक परीक्षा तारीख से संबंधित कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. डेटशीट जारी होने के साथ ही छात्रों को परीक्षा की सटीक तारीख और शिफ्ट की जानकारी भी दे दी जाएगी.

सीबीएसई ने पिछली बार कोरोना वायरस के चलते 2021-22 बैच के लिए बोर्ड परीक्षाओं में दो-टर्म और स्प्लिट-परीक्षा पैटर्न लागू किया था लेकिन इस बार बोर्ड एग्जाम पैटर्न के आधार पर परीक्षाएं आयोजित करने वाला है.

 

G-20 देश के लिए बड़ा मौका, भारत के पास हर चुनौती का समाधान’- मन की बात में बोले PM मोदी

Mann Ki Baat: 95वें एपिसोड को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा- ‘G-20 की अध्यक्षता हमारे लिए एक बड़ा मौका’