Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CBSE CTET 2019: सीबीएसई सीटेट 2019 ऑनलाइन फॉर्म डालने के लिए मिले और दो दिन, आज ही करें अप्लाई @ctet.nic.in

CBSE CTET 2019: सीबीएसई सीटेट 2019 ऑनलाइन फॉर्म डालने के लिए मिले और दो दिन, आज ही करें अप्लाई @ctet.nic.in

CBSE CTET 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2019 के लिए आवेदन की तारीख दो दिन और बढ़ा दी है यानी अभ्यर्थी अब 14 मार्च तक ऑनलाइन अप्लिकेशन डाल सकेंगे. इसके साथ ही अब वैसे अभ्यर्थी भी सीबीएसई सीटेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जो 23 अगस्त 2010 को जारी NCTE Principal notification से पहले ही ग्रैजुएशन और बीएड कर चुके हैं. अभ्यर्थी ctet.nic.in पर जाकर डिटेल जानकारी हासिल कर सकते हैं.

CBSE CTET 2019
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2019 23:55:17 IST

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2019 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. साथ ही इलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में भी बदलाव की घोषणा की है. अभ्यर्थी के पास 12 मार्च शाम 5 बजे तक सीटीईटी 2019 एग्जाम के लिए अप्लाई करने का समय था, लेकिन अब उन्हें 2 दिन और दिया गया है. अब अभ्यर्थी 14 मार्च तक सीबीएसई सीटेट के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं ई-चलान की आखिरी तारीख 15 मार्च तक है. यहां बता दूं कि अब वैसे अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं, जो 23 अगस्त 2010 को जारी NCTE Principal notification से पहले ही ग्रैजुएशन और बीएड कर चुके हैं.

मालूम हो कि CTET 2019 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 मार्च ही थी, लेकिन उसे बढ़ाकर 12 मार्च कर दिया गया था. अब इच्छुक अभ्यर्थी 14 मार्च तक ऑनलाइन अप्लिकेशन डालने की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर लें. अभ्यर्थी ctet.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया, एग्जाम डेट, शेड्यूल और सिलेबस से जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल कर सकते हैं. सीटीईटी पास करने के बाद अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालयों में नौकरी पाने लायक हो जाते हैं.

जो भी अभ्यर्थी ऑनलाइन अप्लिकेशन फॉर्म डालेंगे, वे आवेदन में अपना नया फोटो ही इस्तेमाल करें. मालूम हो कि CTET 2019 की जरूरी तारीखें, शेड्यूल और सिलेबस की जानकारी ctet.nic.in पर है. CTET Exam 2019 दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा और अभ्यर्थी पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में हिस्सा ले सकते हैं. जुलाई में एग्जाम आयोजित होंगे. यहां बता दूं कि सीटीईटी का स्कोर एक साल के लिए वेलिड होता है.

CTET फर्स्ट पेपर के लिए वही आवेदन कर पाएंगे, जो सीनियर सेकंड्री एग्जाम यानी प्लस टू 50 फीसदी मार्क्स के साथ पास हैं. साथ ही एलिमेंट्री एजुकेशन में 3 साल की डिप्लोमा डिग्री हो. वहीं CTET एलिमेंट्री स्टेज एग्जाम में वहीं हिस्सा ले पाएंगे, जो ग्रैजुएट हों और उनके पास एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 साल की डिप्लोमा डिग्री हो.

Akash Ambani Shloka Mehta wedding celebration: देश के जवानों संग मनाया मुकेश और नीता अंबानी ने बेटे आकाश अंबानी की शादी का जश्न, लिया आशीर्वाद

Holi 2019 Greetings Messages : फेसबुक और व्हाट्सएप पर भेजें होली के मैसेज, फोटो और ग्रीटिंग्स

Tags