Inkhabar

Chandigarh JBT Recruitment: JBT भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू, जानें केसे होगा आवेदन

नई दिल्लीः शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ ने जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) पदों पर भर्ती जारी की है। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया बीते दिन यानी 24 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी […]

Chandigarh JBT Recruitment
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2024 12:44:39 IST

नई दिल्लीः शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ ने जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) पदों पर भर्ती जारी की है। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया बीते दिन यानी 24 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 तक है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान 22 फरवरी दोपहर 2.00 बजे तक कर सकते हैं।

आयु सीमा

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य में जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क

जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और एससी श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि शुल्क भुगतान सिर्फ ऑनलाइन तरीके से होगा।

पदों की संख्या

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) के 396 पदों पर भर्ती की जानी है। रिक्तियों का कैटेगरीवाइज विवरण आप यहां देख सकते हैं।

सामान्य: 179

एससी: 84

ओबीसी: 94

ईडब्ल्यूएस: 39

JBT वेतन

जूनियर बेसिक टीचर भर्ती अभियान के अधीन चयनित उम्मीदवारों को 9,300 रुपये से 34,800 रुपये + ग्रेड वेतन 4,200 रुपये (स्तर 5) के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- http://UP: ट्रेनों के लिए खुल गया अयोध्या रूट, 6 ट्रेनें आज से बहाल