Inkhabar

CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी उत्तर कुंजी पर शिकायत दर्ज़ कराने का आज आखिरी दिन

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज कॉमन ग्रेजुएट यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी 2024) की उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करने के लिए खोली गई विंडो बंद करने वाली है. जो अभ्यर्थी उत्तर पुस्तिका से असंतुष्ट हैं, वो ऑफिसियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर उत्तर पुस्तिका के बारे में शिकायत कर सकते हैं. […]

CUET PG
inkhbar News
  • Last Updated: April 7, 2024 12:27:32 IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज कॉमन ग्रेजुएट यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी 2024) की उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करने के लिए खोली गई विंडो बंद करने वाली है. जो अभ्यर्थी उत्तर पुस्तिका से असंतुष्ट हैं, वो ऑफिसियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर उत्तर पुस्तिका के बारे में शिकायत कर सकते हैं. CUET PG 2024 परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च तक कंप्यूटर मोड (CBT) में ऑनलाइन आयोजित की गई थी. बता दें कि CUET PG 2024 शहरों में 572 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें मनामा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद जैसे 9 विदेशी स्थान शामिल थे.

आपत्ति दर्ज कराने का शुल्क

CUET PG 2024

सिटी स्लिप जारी

बता दें कि CUET PG 2024 परीक्षा 3 पालियों में आयोजित की गई थी, और पाली 1 सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक उसके बाद पाली 2 दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक, और पाली 3 शाम 4:30 बजे से 6:15 बजे तक आयोजित की गई थी. साथ ही सीयूईटी पीजी उत्तर कुंजी 5 अप्रैल को प्रकाशित की गई थी. उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड में सीयूईटी पीजी 2024 उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अनुमति है. उम्मीदवारों से CUET PG 2024 उत्तर कुंजी आपत्ति शुल्क 200 रुपये प्रति चुनौती दिए गए प्रश्न के हिसाब से लिया जाएगा.

ऐसे करें आपत्ति दर्ज

1. ऑफिसियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.
2. होमपेज पर उत्तर कुंजी आपत्ति लिंक पर क्लिक करें.
3. आपको एक लॉगिन पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.
4. आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.
5. प्रश्न का चयन करें और आपत्ति विवरण दर्ज करें.
6. सहायक दस्तावेज़ संलग्न करें और शुल्क का भुगतान करें.
7. पुष्टिकरण पृष्ठ को सहेजें और प्रिंटआउट लें.

also read: Manners : बच्चों के लिए इन जरूरी बातों का रखें विशेष ध्यान, 10 आदतों से बन जाएगी जिंदगी