Inkhabar

CUET UG Preparation Tips: CUET UG 2024 के लिए ऐसे करें तैयारी, जानें एग्जाम क्रैक करने के टिप्स

नई दिल्ली। देश में केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों और कई निजी संस्थानों में ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। ये एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा होती है, जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाता है। इस साल […]

CUET UG Preparation Tips
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2024 16:38:52 IST

नई दिल्ली। देश में केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों और कई निजी संस्थानों में ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। ये एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा होती है, जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाता है। इस साल सीयूईटी की परीक्षा, 15 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी। इस समय बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं। ऐसे ही उम्मीदवारों के लिए यहां कुछ टिप्स (CUET UG Preparation Tips) दिए जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप इस परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकते हैं ।

इन टिप्स (CUET UG Preparation Tips) की मदद से करें तैयारी

टाइम टेबल बनाकर करें तैयारी

CUET परीक्षा की तैयारी सबने शुरू कर दी है। उम्मीदवारों को तैयारी करते समय सबसे पहले एग्जाम के पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए। जिससे पता चलता है कि परीक्षा में किन विषयों से, किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे। इसके साथ ही अपनी परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक टाइम-टेबल बनाएं और उसका कड़ाई से पालन करें। ऐसा करने से आपको पढ़ाई को समय पर और व्यवस्थित रखने में सहायता मिलेगी। यही नहीं, छात्र सिलेबस को पूरा करने के लिए अच्छी किताबें और नोट्स तैयार कर सकते हैं। इससे आप सभी विषयों को और अधिक स्पष्ट रूप से समझ सकेंगे।

इंटरनेट की लें मदद

इसके अलावा, छात्र CUET परीक्षा पास करने के लिए रिवीजन करते रहें (CUET UG Preparation Tips)। इससे उम्मीदवारों को एग्जाम पैटर्न और परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल समझ में आएंगे। इसके लिए, परीक्षा से कुछ दिन पहले ही प्री-मॉक और रिवीजन टेस्ट दोनों देना शुरू करें। इससे आप अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर पाएंगे। छात्र-छात्राएं कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए, इंटरनेट की मदद भी ले सकते हैं। इंटरनेट पर आपको कई किताबें और वीडियो उपलब्ध हैं, जिनसे आपोक तैयारी करने में मदद मिल सकती है।

समय से एग्जाम सेंटर पहुंचें

यही नहीं, परीक्षा की तैयारी के समय छात्र-छात्राएं मेंटल तौर पर स्ट्रांग रहें। अति उत्साहित होने से बचें। विद्यार्थी परीक्षा वाले दिन समय से एग्जाम सेंटर पहुंचे। अन्यथा, देरी से पहुंचने पर आपको केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

इंश्योरेंस एडवाइजर पद के लिए DU में कैंपस प्लेसमेंट आज से