Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Delhi University Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की सोच रहे हैं तो जानिए डीयू ने इस बार एडमिशन की प्रक्रिया में क्या किए हैं बदलाव

Delhi University Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की सोच रहे हैं तो जानिए डीयू ने इस बार एडमिशन की प्रक्रिया में क्या किए हैं बदलाव

Delhi University Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अध्ययन के इच्छुक छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया को आसान और अधिक समावेशी बनाने के लिए डीयू में बहुत सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं. डीयू में स्नातक के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार देर शाम शुरू हो गई है.

Delhi University Admission 2019
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2019 18:26:12 IST

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस बार प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों के लिए बहुत सारे नए बदलाव किए गए हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया गुरुवार से शुरू गया है. पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान छात्र 100 रुपये की अतिरिक्त कीमत पर भरने के बाद एक बार अपने फॉर्म में किसी भी प्रकार का बदलाव कर सकेंगे. छात्रों को उनके विकल्प चुनने और प्रवेश लेने के लिए रद्द करने की फीस 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी गई है. प्रति कट-ऑफ लिस्ट पर उम्मीदवार को केवल एक बार ही प्रवेश रद्द कराने की अनुमति है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी का डैशबोर्ड होगा जहां छात्र प्रवेश के प्रत्येक दौर के अंत में कॉलेज में छोड़ी गई सीटों का लाइव प्रदर्शन देख सकते हैं. योगा को एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज लिस्ट में जोड़ा गया है. जो कि पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्पोर्टस कोटा के अंतर्गत होता था. यूनिवर्सिटी ने मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज को शैक्षिक विषयो में शामिल किया गया है. अगर छात्र अपने सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने के लिए अपने मुख्य विषयों में से एक के रूप में चुनते हैं तो उन्हें 2.5 प्रतिशत अंकों की कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा जो कि पिछले साल तक मानक था.

विभिन्न राज्य बोर्डों में विभिन्न नामकरण के साथ अलग-अलग विषय होते हैं. लेकिन सीबीएसई में समान विषय होते हैं जिन्हें स्वीकार करता है. इससे पहले दूसरे बोर्ड के छात्रों को 2.5 प्रतिशत अंक की कटौती का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब अगर राज्य बोर्डों में सीबीएसई की शैक्षणिक विषयों की सूची में पाठ्यक्रम के समान या समान पाठ्यक्रम वाले विषय हैं तो कोई कटौती नहीं होगी.

जब छात्र अपने अंकों को भरेंगे तो एक ऑनलाइन कैलकुलेटर भी प्रदान किया जाएगा. जिससे छात्रों को आसानी होगी. अधिकारियों का दावा है कि एडमिश पोर्टल मोबाइल अनुकूलित है जिसमें छात्र 2जी नेटवर्क में भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 180 से अधिक कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा. जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के 11 अंडरग्रेजुएट कोर्स शामिल हैं.

यूनिवर्सिटी ने इस साल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सीटों में 10 प्रतिशत की वृध्दि की है. जिससे 6,000 सीटों की वृध्दि होगी यानि की अंडरग्रेजुएट कोर्स में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कुल 6200 सीटें आरक्षित होंगी. EWS श्रेणी वाले छात्रों के लिए अलग कट-ऑफ होगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी के 8 शाम वाले कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी जिससे बाहर के छात्र-छात्राओं को असुविधा न हो.

DU Admissions 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए आयोजित करेगा प्रवेश परीक्षा

NEET 2019 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी की नीट 2019 आसंर की, ntaneet.nic.in से करें डाउनलोड

Tags