नई दिल्ली. दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने असिस्टेंट टीचर और जूनियर इंजीनियर के पद के लिए परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. जिन उम्मीदवारों ने डीएसएसएसबी प्राइमरी टीचर, डीएसएसएसबी नर्सरी टीचर और डीएसएसएसबी जेई के पद के लिए आवेदन किया है, वे निर्धारित डेट और समय पर परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं. साथ ही उम्मीदवारों को लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.
डीएसएसएसबी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, टियर 1 एग्जाम 08 नवंबर से आयोजित की जाएगी और 29 नवंबर 2019 को समाप्त होगी. परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. हालांकि, परीक्षा की स्पेसिफिक तारीख के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. डीएसएसएसबी जल्द ही DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तारीख dsssb.delhi.gov.in जारी करेगा.
डीएसएसएसबी पीआरटी एग्जाम और डीएसएसएसबी नर्सरी टीचर एग्जाम, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीज़निंग एबिलिटी, अरिथमेटिक एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी, हिंदी लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन जैसे विषयों से 100 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे. प्रत्येक सेक्शन में 20 मार्क्स होते हैं.
DSSSB असिस्टेंट टीचर का सिलेक्शन टीआईआर 1 के आधार पर किया जाएगा, जबकि जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए सिलेक्शन टीआईआर 1 और टीआईआर 2 परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. डीएसएसएसबी परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. उम्मीदवार असिस्टेंट टीचर (पीआरटी), सहायक शिक्षक (नर्सरी) और जूनियर इंजीनियर पदों के लिए डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड पर चेक कर सकते हैं.