Inkhabar

DSSSB Asst Teacher Recruitment 2024: दिल्ली में सहायक शिक्षक के 1455 पदों पर निकाली गई भर्ती

नई दिल्ली। अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो ये आपके लिए सुनवरा अवसर है। दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की तरफ से असिस्टेंट टीचर (DSSSB Asst Teacher Recruitment 2024) के 1455 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए 9 जनवरी 2024 से आवेदन शुरू होंगे। ऐसे में जो […]

DSSSB Asst Teacher Recruitment 2024
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2024 19:20:27 IST

नई दिल्ली। अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो ये आपके लिए सुनवरा अवसर है। दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की तरफ से असिस्टेंट टीचर (DSSSB Asst Teacher Recruitment 2024) के 1455 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए 9 जनवरी 2024 से आवेदन शुरू होंगे। ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों के लिए उचित योग्यता रखते हों वो ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के लिए DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा। इसके लिए आवेदन करने कि अंतिम तारीख 7 फरवरी 2024 तक रखी गई है।

आवश्यक योग्यता

दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की तरफ से असिस्टेंट टीचर (DSSSB Asst Teacher Recruitment 2024) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही नर्सरी एजुकेशन टीचर प्रोग्राम का डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट होना या उम्मीदवार के द्वारा बीएड किए जाना अनिवार्य है। इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस दौरान नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन करने से पहले विस्तृत जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करें।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

असिस्टेंट टीचर के पद पर भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन पत्र भर सकेंगे। आवेदन के साथ ही जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करना होगा। ये आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा की जा सकती है।

जानें क्या है भर्ती विवरण?

असिस्टेंट टीचर के कुल 1455 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जिसमें से सामान्य श्रेणी के 614 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 151 पद, ओबीसी वर्ग के 377 पद, एससी के लिए 198 और एसटी के लिए 115 पद आरक्षित किए गए हैं।