Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • DSSSB Jobs 2024: सरकारी नौकरी की तलाश वालों के लिए सुनेहरा मौका, दिल्ली में निकली कई पद पर वैकेंसी

DSSSB Jobs 2024: सरकारी नौकरी की तलाश वालों के लिए सुनेहरा मौका, दिल्ली में निकली कई पद पर वैकेंसी

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की तरफ से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। जिसके मुताबिक राज्य में कई पदों पर भर्ती की जाएगी और इस अभियान के लिए आवेदन करने का प्रोसेस शुरू हो गया है। इस दौरान […]

DSSSB Jobs 2024
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2024 20:38:57 IST

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की तरफ से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। जिसके मुताबिक राज्य में कई पदों पर भर्ती की जाएगी और इस अभियान के लिए आवेदन करने का प्रोसेस शुरू हो गया है। इस दौरान सभी इच्छुक उम्मीदवार(DSSSB Jobs 2024) आधिकारिक साइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1896 पदों को भरा जाएगा। जिसमें की फार्मासिस्ट के 318, संसाधन केंद्र समन्वयक के 12, नर्सिंग ऑफिसर के 1507, आया के 21, कुक (पुरुष) के 18, अनुवादक (हिन्दी) के 2, रसोइया (महिला) के 14 और अनुभाग अधिकारी के 4 पद भरे जाएंगे।

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क(DSSSB Jobs 2024) का भुगतान करना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी व पूर्व सैनिक श्रेणी के जुड़े उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट प्रदान की गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • फिर उम्मीदवार होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आवेदन पत्र को भर सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • उसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब आवेदन पत्र को सबमिट कर डाउनलोड कर लें।
  • आखिर में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें: