Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • DU Registration Date 2019: दिल्ली हाईकोर्ट आदेश के बावजूद शनिवार को बंद रहा डीयू एडमिशन पोर्टल, छात्र नहीं कर सके रजिस्ट्रेशन

DU Registration Date 2019: दिल्ली हाईकोर्ट आदेश के बावजूद शनिवार को बंद रहा डीयू एडमिशन पोर्टल, छात्र नहीं कर सके रजिस्ट्रेशन

DU Registration Date 2019: शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद दिल्ली यूनिवर्सिटी का एडमिशन पोर्टल बंद रहा. पोर्टल बंद होने की वजह से छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके और जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया था वे फीस नहीं जमा कर सके. फिलहास रविवार सुबह से छात्रों के लिए एडमिशन पोर्टल दोबारा शुरू कर दिया गया है. छात्रा डीयू की वेबसाइट du.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

DU Registration Date 2019
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2019 11:22:52 IST

नई दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सटी को आदेश दिया था कि डीयू में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को 14 जून से बढ़ाकर 22 जून कर दिया जाए. लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद रविवार को डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके. छात्रों के मुताबिक शनिवार को वेबासाइट का ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पूरी तरह इनएक्टिव रहा. कई छात्रों ने पोर्टल पर फॉर्म ना भरने और फीस ना भरने का शिकायत की है. हालांकि रविवार सुबह से वेबासाइट पर दोबारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

आपको बता दें कि तीन जनहित याचिकाओं की सुनवाई के बाद दिल्ली हाइकोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के दाखिले की प्रक्रिया में बदलाव वाले फैसला को मानने से इनकार कर दिया था. हाईकोर्ट ने कहा था कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में सत्र 2018-19 की तरह ही दाखिले की प्रक्रिया को आपनाया जाएगा. कोर्ट ने 2018-19 वाले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के आधार पर ही एडमिशन कराने का आदेश दिया है. लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद भी शनिवार को छात्र आवेदन करने में असफल रहे.

https://youtu.be/0V-aZHgbeNo

मयूर विहार की रहने वाली 16 वर्षीय श्रेयसी सहगल ने बताया कि उसने तीन बार डीयू की वेबसाइट पर एप्लिकेशन फॉर्म भरने की कोशिश की लेकिन वह असफल रही. साथ ही पोर्टल पर यह भी नहीं लिखा था कि रजिस्ट्रेशन बंद हो चुके हैं. श्रेयसी ने आगे बताया कि उसने यूनिवर्सिटी की ओर से जारी शेड्यूल को भी पढ़ा लेकिन वब अपडेटिड नहीं था. कश्मीरी गेट के रहने वाले हर्ष शर्मा ने बताया कि कई उम्मीदवार एप्लिकेशन फीस को भी भरने में नाकाम रहे.

https://youtu.be/oS80d8CG-Uc

एडमिशन वेबसाइट को हैंडिल करने वाले अधिकारियों ने कहा कि उनके पास दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया था. वह पिछली रात से रजिस्ट्रेशन को दोबारा शुरू करने वाले यूनिवर्सिटी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं, जिसे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कहा था. लेकिन अभी तक प्रशासन और एडमिशन कमेटी की ओर एडमिशन पोर्टलस दोबारा शुरू करने का आदेश नहीं मिला है. फिलहाल अब दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू हो चुकी है. यह आवेदन प्रक्रिया अब कोर्ट के आदेश के मुताबिक 22 जून तक चलेगी.

JAC Class 8 Special Exams Admit Card: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी किए कक्षा 8वीं स्पेशल एग्जाम एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड www.jac.jharkhand.gov.in

UGC NET 2019: 20 जून को यूजीसी एनईटी परीक्षा, कश्मीर के छात्र परीक्षा केंद्र को लेकर परेशान

Tags